तिल्दा शहर व ग्रामीण भाजयुमो का सयुक्त बैठक संपन्न

भाजपा तिल्दा शहर और ग्रामीण का संयुक्त बैठक भाजपा कार्यालय नेवरा में रखा गया जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा किया गया उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला के महामंत्री अनिल अग्रवाल, जिला के कोषाध्यक्ष राम पंजवानी ,रायपुर जिला पंचायत के उपाध्यक्ष टकराम वर्मा, संचित तिवारी जिला अध्यक्ष भाजयुमो रायपुर ग्रामीण ,सुनील यदु जिला अध्यक्ष भाजयुमो बलोदा बाजार जिला, राहुल भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, विकास सुखवानी उपाध्यक्ष नगरपालिका तिल्दा नेवरा, सुशील जलछतरी जिला महामंत्री भाजयुमो रायपुर ग्रामीण, स्वाति वर्मा जनपद सदस्य, ईश्वर यदु मंडल अध्यक्ष तिल्दा शहर , भागबली साहू मंडल अध्यक्ष ग्रामीण , शहर महामंत्री सौरभ जैन, मुख्य रूप से उपस्थित रहे सभी ने भाजपा युवा मोर्चा की बैठक को संबोधित किया उक्त बैठक में आगामी 1 अगस्त को तिल्दा एसडीएम कार्यालय को घेराव का निर्णय लिया गया और कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार किया गया वही संचित तिवारी , राहुल श्रॉफ और सुनील यदु ने घेराव को लेकर के मंडल के युवा साथियों से चर्चा करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में उस दिन युवा मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भाग लेंगे वहीं तत्पश्चात कुछ दिनों बाद रायपुर में राष्ट्रीय नेतृत्व युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में बड़ा आंदोलन किया जाना तय है जिस पर भी भारतीय जनता पार्टी के युवा साथी लाखो की संख्या में रायपुर के आंदोलन में भाग लेंगे वही जिला महामंत्री अनिल अग्रवाल ने युवा मोर्चा के बैठक में युवाओं में जोश भरते हुए कहा कि कमर कस के खड़ा हो जाइए युवा साथियों के दम पर आने वाले विधानसभा के चुनाव में कांग्रेसियों की सरकार किसान विरोधी सरकार ,महिला विरोधी, युवा विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकना

जिसमे युवाओं का अहम भूमिका होगा वहीं उन्होंने कहा कि सरकार बनाने में कांग्रेसी सफल हुआ जिसका मुख्य कारण उसके झूठ से भरा हुआ वादा है जिसमें वह मुकरते हुए युवाओं के साथ महिलाओं के साथ किसानों के साथ धोखा कर रहा है इसलिए युवाओं को रोजगार और रोजगारी भत्ता दिलाने के लिए 1 अगस्त को सभी युवा साथी एसडीएम कार्यालय को घेरने के लिए तैयार हो जाए !! युवा मोर्चा के इस बैठक में तिल्दा शहर भाजयुमो अध्यक्ष सतीश निषाद और ग्रामीण भाजयुमो अध्यक्ष गिरीश साहू के युवा मोर्चा के दोनों अध्यक्षों के नेतृत्व में और भी विभिन्न विषयों पर संगठनात्मक चर्चा किया गया जिसमें वरिष्ठ नेता नरेंद्र शर्मा, मनोज निषाद शहर महामंत्री एवं पार्षद , चंद्रकला वर्मा अध्यक्ष महिला मोर्चा मंडल तिल्दा शहर, बेबी गोस्वामी, पुष्पा नायक, मुन्नी गिरी गोस्वामी , केयूरभूषन शर्मा महामंत्री ग्रामीण, टेकराम वर्मा महामंत्री ग्रामीण, कृपा राम पटेल , रवि सेन, आनंद निषाद , प्रेम कोसले ,शेखर यदु, अमरजीत पासवान, विनोद नेताम, रघुवर यदु , यशवंत सेन, नीरज लाहोटी , मोहित विधानी, दीपक वर्मा, हरीश वर्मा, प्रियांक सोनी ,सागर पंजवानी , नरेश जोतवानी, मोंटू माधवानी, विजय निहचलानी, मोनेश साहू, मुन्ना जोशी , सत्तू साहू , प्रशांत सोनटके, आदर्श वर्मा , शुभम पांडे, अलख साहू , बल्ली भाई,

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *