सक्ती जिले के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को दिए उच्च अधिकारियों ने आवश्यक दिशा निर्देश
सक्ती- शक्ति जिले की कलेक्टर नुपुर राशि पन्ना एवं पुलिस अधीक्षक आईपीएस एम आर हिरे ने 9 नवंबर को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय जेठा शक्ति में संयुक्त रूप से जिले के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली, बैठक के दौरान कलेक्टर-एसपी ने कानून व्यवस्था सहित शांति व सुरक्षा बनाए रखने के उद्देश्य से आये दिन होने वाले धरना-प्रदर्शनो पर चर्चा की
असामाजिक तत्वों पर भी कड़ी नजर रखने कलेक्टर ने दिए निर्देश
सक्ती कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने आने वाले दिनों में होने वाले धरना-प्रदर्शन व रैली के दौरान होने वाली ट्रैफिक समस्या पर अधिकारियों से चर्चा की,उन्होंने राजस्व व पुलिस अधिकारियों को एक-दूसरे से लगातार संपर्क बनाए रखने का निर्देश देते हुए कहा कि लोगों को किसी भी प्रकार से परेशानी नहीं होनी चाहिए। असामाजिक तत्वों पर भी कड़ी नजर रखी जाए,उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि रिपोर्ट में अनावश्यक देरी न की जाए

जिले में पुराने मामलों का करें त्वरित निराकरण: एसपी अहिरे
सक्ती जिला एसपी एम आर आहिरे ने ग्रामीण थाना क्षेत्र के प्रभारियों की बैठक ली, उन्होंने ग्रामीण थाना क्षेत्रों में चोरी, लूट, अवैधशराब बिक्री और संपत्ति संबंधी विवादों का तत्काल निराकरण के साथ सख्ती करने, चौकसी बढ़ाने और पेडिंग केसों का जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए। एसपी ने थानेदारों और अधिकारियों को मिलकर काम करने का अनुरोध किया। जिला कप्तान ने थाना प्रभारियों को थाना परिसर को स्वच्छ रखने के साथ पानी और मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए
साथ ही 9 नवंबर को संपन्न जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय शक्ति में बैठक के दौरान जिला कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना एवं जिला पुलिस अधीक्षक एम आर अहिरे ने जिले के समस्त प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को कहा की जिले में शासन की योजनाओं का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन एवं आम जनता को किसी भी प्रकार के आवागमन- यातायात संबंधी परेशानियां ना हो, इस दिशा में सभी सजगता से कार्य करें