रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे आगामी विधानसभा चुनाव में किसी भी राष्ट्रीय पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने इस बात की घोषणा करते हुए क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन पर चर्चा होने की जानकारी दी है. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने मीडिया से चर्चा में पार्टी की भावी योजनाओं को खुलासा करते हुए बताया कि न तो किसी राष्ट्रीय पार्टी के साथ उनकी पार्टी गठबंधन करने जा रही है, और न ही पार्टी का कांग्रेस में विलय हो रहा है. अमित जोगी ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ के क्षेत्रीय दलों से गठबंधन करने पर चर्चा जारी है. इस संबंध में सर्व आदिवासी समाज के अरविंद नेताम से बातचीत हुई है.