जोधपुर: मूसलाधार बारिश से भरभराकर गिरा मकान, 1 की मौत, 4 मलबे में दबे

जयपुर: राजस्थान के जोधपुर शहर में पिछले 24 घंटों से हो रही मूसलाधार बारिश से एक मकान भरभराकर ढह गया। मकान गिरने से एक ही परिवार के 4 लोग मलबे में दब गए, जिन्हे 3 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन लोग जख्मी हो गए। घायलों का उपचार मथुरा दास माथुर अस्पताल में चल रहा है।

दरअसल, जोधपुर शहर के खेतानाडी क्षेत्र में कल सुबह मूसलाधार बारिश के दौरान एक मकान भरभराकर गिर गया। अयाज अली का परिवार इस मकान में रहता था। मकान गिरने से अयाज अली की मौके पर ही मौत हो गई और उनकी पत्नी और दो बच्चे भी मलबे में फंस गए। कल सुबह जब परिवार के लोग कमरे से बाहर निकले, तो उसी दौरान मकान की छत का एक हिस्सा पूरी तरह से ढह गया।

अयाज अली का मलबे में दबने से वहीं दम तोड़ दिया, लेकिन उनकी पत्नी रमजाना बानो, बेटी तमन्ना बानो और बेटा हसन अली मकान के मलबे में दबकर फंस गए। इस बीच आसपास के लोग मलबे में फंसे सभी लोगों को बाहर निकालने के काम में लग गए। SDRF सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और मलबे से सभी परिवार के सदस्यों को बाहर निकाला। हालांकि परिवार के मुखिया अयाज अली की घटनास्थल पर मौत हो गई, किन्तु उसकी पत्नी और दो बच्चों को बचाकर अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया।
शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *