जशपुर पुलिस ने गुम हुए मोबाइल फोन लौटाए, 10 लाख के 67 मोबाइल वास्तविक मालिक को बांटे

आवेदकों के चेहरे पर दिखी मुस्कान

जशपुरनगर। जशपुर पुलिस द्वारा आम जनता के गुम मोबाईल का आवेदन पत्र/रिपोर्ट जिले के विभिन्न थाना/चौकी में प्राप्त हुये थे। सायबर सेल जशपुर द्वारा विभिन्न थाना/चौकी में प्राप्त गुम मोबाईल के आवेदन पत्र/रिपोर्ट का संकलन किया गया और उन्हें ढूंढकर बरामद करने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी. रविशंकर (IPS) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देश पर सायबर सेल जशपुर द्वारा गुम मोबाईल फोन का डाटा टेलीकाॅम प्रदाता कंपनी से प्राप्त किया गया और सभी गुम मोबाईल की बरामदी हेतु अनुभागवार टीमें गठित की गई थी। उक्त गठित टीम के सभी अधि./कर्मचारियों द्वारा मेहनत व लगन से कार्य करते हुये जिले के थाना जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव, सन्ना एवं कोतबा क्षेत्र से कुल 67 नग मोबाईल कीमती 10 लाख 05 हजार रू. के फोन बरामद किया गया है। उक्त मोबाईल फोन को उनके वास्तविक धारकों को आज दिनांक 01.02.2024 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बुलाकर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर परमा द्वारा वापस किया गया। गुम मोबाईल की वापसी दौरान लोगों को विभिन्न सायबर अपराध से बचने की जानकारी दी गई।

गुम मोबाईल फोन को बरामद करने में सायबर सेल के सहायक उप निरीक्षक हरिशंकर राम, आर. 634 सुनसाय भगत, आर. 699 अनिल सिंह, आर. 80 संदीप साय, आर. अमित टोप्पो एवं अन्य कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *