06 अगस्त को भारत सरकार के रेल मंत्री से मिले जांजगीर सांसद एवं विधायक, खोखसा के अपूर्ण बड़े रेलवे ओवरब्रिज को शीघ्र पूर्ण कराने की करी मांग

विधायक चंदेल ने रेल मंत्री से कहा- 9 सालों से 15 ब्रिज आज तक नहीं हुआ पूर्ण, विधायक- सांसदों के आग्रह पर तत्काल रेल मंत्री ने करी रेलवे महाप्रबंधक से फोन पर चर्चा

विधायक चंदेल ने कहा- 10 माह पूर्व मैंने आपसे और मिलकर करवाया था समस्या से अवगत, आपने कहा था- 6 माह में हो जाएगा पूर्ण

जिले के सांसद/ विधायक ने जिले की और भी रेल समस्याओं एवं यात्री सुविधाओं के लिए करी रेल मंत्री से मांग

सक्ति-06 अगस्त को नई दिल्ली संसद भवन में भारत सरकार के . रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से जांजगीर चाम्पा विधायक नारायण चंदेल व सांसद गुहाराम अजगल्ले ने भेटकर विगत 9 सालों से निर्माणाधीन जांजगीर, चाम्पा के मध्य खोखसा रेल्वे ओवरब्रीज के कार्य को शीघ्र पूरा करने की मांग की

इस दौरान विधायक श्री चंदेल व सांसद अजगल्ले ने ज्ञापन सौंपते हुए विनम्र आग्रह किया कि 2013 से इस खोखसा रेल्वे ओवरब्रीज का कार्य प्रारंभ हुआ था, 9 साल बीत गये आज भी यह काम पूरा नहीं हो पाया है। उन्होंने विस्तार से रेल मंत्री को पुरी जानकारी देते हुए इसे शीघ्र पूरा करने का आग्रह किया। जिस पर रेल मंत्री श्री वैष्णव ने इस संबंध में तत्काल बिलासपुर जी.एम. को इस बारे में चर्चा करते हुए इसे शीघ्र पूरा करने का आदेश दिया। इसके साथ ही विधायक श्री चंदेल ने रेल मंत्री श्री वैष्णव को बताया कि वे 10 माह पूर्व आपसे मिले थे तो आपने आश्वासन दिया था कि 6 माह में यह कार्य पूर्ण हो जायेगा। विधायक श्री चंदेल ने रेल मंत्री को अवगत कराया की यह मार्ग अत्यंत महत्वपूर्ण मार्ग है जो राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. 49 में स्थित है। ओवरब्रीज के पूर्ण नहीं हो पाने के कारण आम जनता को आवागमन में अत्यंत कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है

विधायक श्री चंदेल और सांसद अजगल्ले ने अपनी ओर से लिखित मेें ज्ञापन सौंपा तथा जांजगीर, चाम्पा व जिले के रेल्वे संबंधी अन्य समस्याओं पर विस्तार से चर्चा किया। संसद भवन में रेल मंत्री के कक्ष में यह बैठक हुई। इस अवसर पर जांजगीर-चाम्पा क्षेत्र के विधायक एवं भाजपा के प्रदेश महामंत्री नारायण चंदेल, क्षेत्रीय सांसद गुहाराम अजगल्ले, रायपुर सांसद सुनील सोनी उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त विधायक श्री चंदेल ने मान. केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर . केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री, मनसुख मांडविया एवं केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से भेट किया तथा जांजगीर, चाम्पा सहित जांजगीर-चाम्पा जिले के महत्वपूर्ण मांगो से अवगत कराया।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *