जगदलपुर के फटाका व्यापारी ने पैसे के लेंन-देंन पर क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यापारी को दी जान से मारने की धमकी

कुकानार के व्यापारी ने थाने में दर्ज करवाई रिपोर्ट

सुकमा -जिले के कुकानार ग्राम पंचायत में 10 फरवरी को दो व्यापारीयो के बीच पैसे की लेंन देंन के पीछे मामला इतना बढ़ गया कि अब दोनों पक्ष ने थाने की दरवाज़े को खटखटाया है ,
मामला सुकमा जिले के कुकानार का है जहाँ कुकानार निवासी अशोक चौहान पेशे से व्यापारी और राजनीति से सम्बन्ध रखते हैं, और दूसरी ओर जगदलपुर के बड़े फटाका व्यापारी सचिन जैन के बीच 10 फरवरी को लेंन – देंन को लेकर कहा सुनी हो गई , जिसके बाद कुकानार व्यापारी अशोक चौहान ने कुकानार थाने में फटाका व्यापारी सचिन जैन के ऊपर अभद्रता (गाली गलौज ) का और जान से मारने का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज करवाया है , तो वहीं सचिन जैन ने समाचारों के माध्यम से अशोक सिंह चौहान को राजनीति के आड़ में चाकू दिखाकर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया है, और उनकी राजनीतिक केरियर को धूमिल करने की कोशिश की है। इस समंध में कुकानार व्यापारी अशोक चौहान ने बताया कि 10 फरवरी को जगदलपुर निवासी फटाका व्यापारी सचिन जैन अन्य दो लोगो के साथ मेरे दुकान के सामने मुझसे उधारी लेने पहुँचे थे जिनको मैन विनम्रता पूर्वक निवेदन भी किया था कि अभी मेरी आर्थिक स्थिति ठीक नही होने के कारण मैं पैसा कुछ दिनों तक नही दे पाऊंगा ,परन्तु सचिन जैन ने मेरी एक न सुनी और मुझसे गाली गलौज करने में उतारू हो गए साथ ही दो अन्य लोगो को ले कर आया हु तुझे मरवा दूँगा कर के बात करने लगे जिसके कारण मैंने कुकानार थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई है, इसके पश्चात अब फटाका व्यापारी सचिन जैन मेरी राजनीति को धूमिल करने के उद्देश्य से मुझ पर समाचारों के माध्यम से बे बुनियाद आरोप लगा रहा है, अगर मैंने सचिन जैन को चाकू दिखाकर डराया है तो मेरे दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है जिसे पुलिस देख सकती है और पुलिस इसकी विवेचना कर सकती है , परन्तु सचिन जैन के द्वारा मुझ पर लगाये आरोप सिद्ध नही होते है तो मैं मुझे व मेरी कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने की कोशिश करने के कारण सचिन जैन पर मान हानि का दावा करूँगा।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *