क्या आपके फोन में भी नहीं आ रहा है सिग्नल? तो करे ये काम दिखने लगेगा 5G का साइन

भारत में आज से 5G सर्विसेज का आरम्भ हो चुका है। कई शहरों में 5G की सर्विस मिलनी आरम्भ हो चुकी है। एयरटेल ने तो वाराणसी, दिल्ली सहित 8 शहरों में अपनी सर्विस आज से ही रोलआउट कर दी है। ऐसा नहीं है कि ये रोलआउट नाम मात्र का है। बल्कि लोगों के मोबाइल में 5G का सिग्नल भी आ रहा है। क्या आपके स्मार्टफोन में भी 5G का सिग्नल दिखाई दे रहा है? यदि आप एक एयरटेल यूजर हैं तथा 5G इनेबल शहरों में से किसी में रहते हैं, तो आपको 5G की सर्विस मिलने लगेगी। आपके मोबाइल में नेटवर्क पर VoLTE या  4G की जगह 5G दिखाई देने लगेगा।

एयरटेल ने इन शहरों में शुरू की 5G सर्विस:-
इसका स्क्रीनशॉट हमने नीचे ऐड किया है, जहां आप देख सकते हैं कि आपको कैसे 5G का सिग्नल दिखाई देगा। आप चाहें तो फोन की सेटिंग में परिवर्तन करके 5G नेटवर्क पर अपग्रेड भी कर सकते हैं। एयरटेल ने दिल्ली, वाराणसी, मुंबई, बैंगलुरु, सिलिगुरी, हैदराबाद, कोलकाता एवं चेन्नई में 5G सर्विस का आरम्भ किया है।

ऐसे कर सकते हैं चेक:-
यदि आप इन शहरों में से किसी में रहते हैं, तो संभव है कि आपके स्मार्टफोन में 5G नेटवर्क मिलने लगे। यदि आपको सिग्नल नहीं मिल रहा है, तो आपको अपने मोबाइल की सेटिंग चेक करनी चाहिए। इसके लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे। इसके लिए सबसे पहले आपको फोन की सेटिंग में जाना होगा। यहां आपको Connection के विकल्प पर क्लिक करना होगा। कुछ मोबाइल में यह विकल्प SIM Card & Mobile Networks के नाम से भी आता है। अब आपको उस सिम कार्ड को चुनना होगा, जिस पर आप नया नेटवर्क चाहते हैं। यहां आपको Preferred Network Type या Network Mode का विकल्प मिलेगा। यदि आप अपने स्मार्टफोन में 5G नेटवर्क चाहते हैं, तो आपको यहां पर 5G (Auto) के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इस विकल्प पर क्लिक करने से आपको 5G सर्विस तो नहीं मिलेगी, मगर आपका नेटवर्क 5G पर अवश्य शिफ्ट हो जाएगा। इससे आपको बेहतर नेटवर्क तथा कनेक्टिविटी मिलने लगेगी। 5G इंटरनेट के लिए तो आपको थोड़ी प्रतीक्षा करना होगी, मगर इस नेटवर्क पर आपका अनुभव पहले से बेहतर हो जाएगा।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *