नगर पंचायत क्षेत्र में गुरु घासीदास जयंती पर नगरीय प्रशासन मंत्री को दिया आने का न्योता

अड़भार नगर पंचायत अध्यक्ष सहित विधायक प्रतिनिधि एवं जनप्रतिनिधियों ने करी नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया से मुलाकात, नगरीय प्रशासन मंत्री ने करी अड़भार नगर पंचायत क्षेत्र के विकास कार्यों की प्रशंसा-
सक्ति-नगर पंचायत अड़भार की अध्यक्ष चंद्रप्रभा गर्ग, विधायक प्रतिनिधि तथा कांग्रेस नेता ज्योतिष गर्ग सहित जनप्रतिनिधियों ने 9 नवंबर को छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री शिव कुमार डहरिया से राजधानी रायपुर में उनके कार्यालय में मुलाकात की
इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि ने नगरीय प्रशासन मंत्री का आत्मीय स्वागत करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किया, साथ ही आगामी दिसंबर माह में नगर पंचायत अड़भार में आयोजित गुरु घासीदास जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित करते हुए उन्हें सादर निमंत्रण भी दिया, साथ ही नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रप्रभा गर्ग ने नगरीय प्रशासन मंत्री को नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न निर्माण कार्यों सहित अन्य कार्यों को भी स्वीकृति देने का मांग पत्र दिया, जिसमें प्रमुख रुप से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापना एवं उसकी स्वीकृति, वार्ड क्रमांक 7 एवं 15 में कुसु घर से संतोष घर तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक 17 एवं 15 मई मनबोध घर से कली तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक 07 में पंकज घर से मुन्ना घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक- 02 में भरनी तालाब सौंदर्यीकरण कार्य, नगर पंचायत क्षेत्र में मिनी स्टेडियम निर्माण, आवश्यकता अनुसार महिला शौचालय निर्माण ,वार्ड क्रमांक- 1 से वार्ड क्रमांक 13 तक लगभग 2 किलोमीटर के सीसी रोड निर्माण कार्य, ग्राम देवता ठाकुर देव स्थल के सौन्दरिकरण का कार्य, वार्ड क्रमांक 11 एवं 10 में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य सहित अन्य मांगों का ज्ञापन सौंपा
तथा इस दौरान विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग ने भी नगरीय प्रशासन मंत्री से नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए उन्हें स्वीकृति देने का आग्रह किया, तथा नगर पंचायत क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी भी दी, इस दौरान नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया ने भी नगर पंचायत अड़भार के मिलने गए जनप्रतिनिधियों से आत्मीय पूर्ण ढंग से मुलाकात करते हुए उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की साथ ही विकास के लिए सदैव सहयोग करने की भी बात कही
इस दौरान प्रमुख रुप से नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रप्रभा गर्ग,विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग, नगर पंचायत की पार्षद शांति उराव, सुनीता मनोज कटकवार,हृदय प्रकाश अनंत कलाकार,प्रमुख रूप से मौजूद थे, तत्पश्चात जनप्रतिनिधियों ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार जी से भी मुलाकात कर उन्हें भी अड़भार आने का न्योता दिया

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *