मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक) किरंदुल द्वारा मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस

किरंदुल. दिव्यांगों के जीवन के तौर तरीकों को और अधिक बेहतर बनाने के लिए उन्हें प्रदान की जा सकने वाली सुविधाओं को लागू करने, उनको बढ़ावा देने तथा ततसन्दर्भ में जागरूकता के उद्देश्य से मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक) शाखा किरंदुल के सचिव ए के सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष चिन्नास्वामी के नेतृत्व में यूनियन द्वारा श्रमिक सदन में एक गरिमामयी कार्यक्रम का आयोजित कर दिव्यांग जनों को उनकी विशेषताओं और क्षमताओं के बारे में बताते हुए उन्हें सम्मानित किया गया। विदित हो कि संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा प्रति वर्ष 3 दिसम्बर को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दिव्यांग दिवस मनाने की घोषणा की गई थी।

समाज में तथा एनएमडीसी किरंदुल परियोजना में दिव्यांग कर्मचारियों के योगदान का सम्मान करते हुए श्रमिक हितों के लिए सदैव ही अग्रणी रहने वाली श्रम संघ मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक) द्वारा उनको पुष्पवर्षा, गमछा, गांधी टोपी, पेन से सम्मानित किया गया तथा मिष्ठान वितरित किया गया। यूनियन के सचिव ए के सिंह द्वारा उनकी योग्यता के अनुरूप पदोन्नति के अवसर प्रदान किये जाने तथा उनके अधिकारों के लिए एमएमडब्ल्यू यूनियन के द्वारा सदैव ही उनके साथ खड़ा रहने की बातें कही गई। दिव्यांग कर्मचारियों भोजकुमारी, राहुल, चेतन, कार्तिक द्वारा यूनियन के इस प्रकार से कार्यक्रम की ब मुक्तकंठ से भावविभोर होकर प्रशंसा की गई। कार्यक्रम का संचालन कार्यालय सचिव राजेन्द्र यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर अरविंद गुप्ता, नथेला नेताम, शैलेश रथ, राकेश लाल, सैयद जिया उल हसन, लोहिदास, मनीष गुप्ता, मृत्युंजय, जितेंद्र सहित यूनियन के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *