अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस: दिव्यांगजनो को शासन की विभिन्न योजनाओं का मिल रहा लाभ, 3 दिव्यांगजनो को प्रदान किया गया कृत्रिम अंग, 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके दिव्यांगजनों का बनाया गया मतदाता परिचय…. देखें वीडियों

बालोद- कलेक्टर कुलदीप शर्मा के मार्गदर्शन में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर समाज कल्याण विभाग कार्यालय परिसर में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. रेणुका श्रीवास्तव ने कार्यक्रम में उपस्थित दिव्यांगजनों को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शासन द्वारा दिव्यांगजनों के विकास के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा दिव्यांगजनों को पात्रता अनुसार हर संभव मदद दी जाएगी। उन्होंने दिव्यांगजनों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ उठाने भी प्रेरित किया।

इस अवसर पर उन्होंने दिव्यांगजनो को शॉल व श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में 3 दिव्यांगजनो को कृत्रिम अंग भी प्रदान किया गया, जिससे अब वे स्वयं से चल-फिर सकेंगे। कार्यक्रम में निर्वाचन विभाग द्वारा 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके दिव्यांगजनों का मतदाता परिचय पर बनाया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिव्यांगजनों का मेडिकल प्रमाण पत्र व नवीनीकरण किया गया। जिला निःशक्त पुनर्वास केन्द्र के द्वारा कृत्रिम अंग की आवश्यकता वाले दिव्यांगजनों का माप लेकर कृत्रिम अंग निर्माण की कार्यवाही की गई। जिला स्तरीय कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर अमित श्रीवास्तव, श्रम पदाधिकारी संजय सिंह, उप संचालक पंचायत आकाश सोनी, तहसीलदार परमेश्वर मंडावी, समाज कल्याण विभाग के उप संचालक सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी व दिव्यांगजन आदि उपस्थित थे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *