शासकीय क्रांति कुमार भारतीय महाविद्यालय जेठा शक्ति में अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस का हुआ आयोजन

सक्ती-शासकीय क्रांति कुमार भारतीय महाविद्यालय सक्ती के राजनीति विज्ञान विभाग के तत्वधान में 15 सितंबर को व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया । आयोजन के प्रमुख वक्ता डॉ पी आर कठौतिया विभागाध्यक्ष ,राजनीति विज्ञान विभाग एवं प्रोफेसर एम के यादव जी रहे।कार्यक्रम की शुरुआत राजकीय गीत – “अरपा पैरी के धार -“की प्रस्तुति गंगा महंत बी ए भाग दोऔर कुमुदिनी साहू बी ए प्रथम के द्वारा की गई‌ तत्पश्चात आकाश कुमार यादव एम ए. तृतीय सेमेस्टर राजनीति विज्ञान के द्वारा कार्यक्रम का संचालन करते हुए अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस के बारे में जानकारी देते हुए निरंकुश तंत्र और प्रजातंत्र शासन के बारे में बताया

डॉक्टर पी आर कठौतिया विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र का इतिहास , उद्देश्य,गुण-दोष,भारत में प्रजातंत्र और उसके चुनौतियों पर प्रकाश डाले, इसके अतिरिक्त मतदान, मतदान प्रणाली,वोट का महत्व को बताते हुए ” प्रजातंत्र की कुंजी, निष्पक्ष चुनाव, निष्पक्ष न्याय को बताये। दूसरे वक्ता प्रो एम के यादव, राजनीति विज्ञान ने अपने वक्तव्य में राजतंत्र, निरंकुश तंत्र और प्रजातंत्र में तुलना करते हुए उक्त शासनों में शासन कैसे होता था और अब कैसा होता है,पर अपना बिचार रखे, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर यूएन कुर्रे सर ने प्रजातंत्र शासन में प्राचीन और वर्तमान में हुए तथा हो रहे घटनाओं को रेखांकित करते हुए उद्बबोधन दिये

 

कार्यक्रम में डॉक्टर यू एन कुर्रे प्रभारी प्राचार्य, डॉ पीआर कठौतिया विभागाध्यक्ष, राजनीति विज्ञान विभाग,डॉ डी पी पाटले, डॉ शकुंतला राज ,प्रो पितांबर सिदार,प्रो सोमेश घितोड़े, कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना ,प्रो ललित सिंह,प्रो हेमपुष्पा चन्द्रा प्रो रीतू पटेल प्रो एम के यादव ,प्रो सीमा साहू सहित अधिक संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉक्टर पी आर कठौतिया ने मंच पर उपस्थित सभी का आभार एवं धन्यवाद ब्यक्त किये अंत में प्राचार्य महोदय की अनुमति से कार्यक्रम का समापन किया गया।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *