अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल महिला सम्मेलन ब्रज प्रांत इकाई ने किया हरियाली तीज पर ऑनलाइन कार्यक्रमों का आयोजन

देश- विदेश से 267 महिलाओं ने लिया कार्यक्रम में भाग

सक्ती-अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल महिला सम्मेलन ब्रज प्रांत की इकाई द्वारा हरियाली तीज के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें नेपाल ,कनाडा ,भूटान , हांगकांग सहित भारत वर्ष से 267 महिला प्रतिभागियों ने भाग किया जिसका फाइनल ऑनलाइन किया गया जिसमें नेपाल की पलक अग्रवाल प्रथम, मथुरा की नम्रता अग्रवाल द्वितीय, उड़ीसा की रितु अग्रवाल एवं मथुरा की नीरू अग्रवाल तृतीय, स्थान पर रहे इनके साथ ही जूनागढ़ की नेहा अग्रवाल, ग्वालियर की सजल अग्रवाल, औरंगाबाद महाराष्ट्र की सलोनी अग्रवाल, एवं पूनम मोदी ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किए करीब 20 दिन चली इस प्रतियोगिता में सभी महिला प्रतिभागियों से उनके हरियाली तीज डांस के 2 मिनट के वीडियो क्लिप मंगाए गए थे जिसमें से 10 महिला प्रतिभागियों ने फाइनल में प्रवेश किया जिसका निर्णय गूगल एवं जूम पर सीधे प्रसारण के रूप में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी मुख्य अतिथि गाजियाबाद की प्रसिद्ध लेखक एवं चिकित्सक डॉ मधु पोद्दार, प्रसिद्ध महिला चिकित्सक डॉ रेनू गोयल थी विभिन्न प्रतिभागियों को उनकी प्रतिभा का आंकलन डांस के अनुसार निर्णय लेने का काम ग्वालियर की रूपा गोयल एवं मथुरा की शैली शाह द्वारा जज के रूप में किया गया,इस अवसर पर बोलते हुए अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष राजकुमार मित्तल ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए इस तरह के कार्यक्रमों को लगातार आयोजित करने पर जोर दिया ताकि समाज की प्रतिभाएं एक मंच पर अपनी हुनर का जलवा दिखा सकें उन्होंने ब्रज प्रांत इकाई को शानदार कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बधाई दी
अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय संयोजक संगठन अजय कांत गर्ग ने ब्रज प्रांत इकाई की कार्य की सराहना करते हुए कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया एवं आने वाले कल में और अधिक मेहनत के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन खुले मंच पर करने का आव्हान किया
सभी विजयी प्रतिभागियों को जीएलए यूनिवर्सिटी के चीफ फाइनेंस ऑफिसर एवं ब्रज प्रांत युवा इकाई के अध्यक्ष विवेक अग्रवाल के सहयोग से नगद पुरस्कार प्रदान किया गया कार्यक्रम की संयोजिका ब्रज प्रांत इकाई की अध्यक्षा श्रीमती दीप्ति अग्रवाल, ब्रज प्रांत महिला शक्ति की महामंत्री मधु अग्रवाल ने काफी मेहनत करके इस कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जिसमें उनका सहयोग चेन्नई की आरती रामगढ़िया, मैसूर की अंशु अग्रवाल, उत्तर प्रदेश महिला इकाई की अध्यक्ष डॉ सपना बंसल एवं उड़ीसा इकाई की अध्यक्ष संतोषी चौधरी ने किया कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर सपना बंसल ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन मधु अग्रवाल द्वारा दिया गया इस अवसर पर मीटिंग में अनुराग मित्तल, नेहा गोयल, सोनल मित्तल, प्रतुल गंगल, नरेंद्र अग्रवाल मुकुट वाले, विवेक अग्रवाल जी एल ए यूनिवर्सिटी, सहित काफी लोगों ने लाइव होकर भाग लिया

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *