अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन चेन्नई ने किया अग्र भागवत कथा का भव्य आयोजन

देश- विदेश के अग्रवाल बंधुओं ने करी कार्यक्रम में सहभागिता,कवि उज्जवल अग्रवाल ने सुंदर संगीतमय अग्र भागवत कथा का किया वाचन

सक्ती– अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन की चेन्नई शाखा ने विगत 4 सितंबर को पूरे दक्षिण भारत में प्रथम बार श्री अग्र भागवत कथा का सफल आयोजन किया , इस कथा में भगवान अग्रसेन जी की संपूर्ण जीवन चरित्र और उनके समाजवाद के सिद्धांतों की विस्तृत जानकारी दी

चेन्नई के सुंदर सुसज्जित हॉल ( SRKK) में संस्थापक अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार मित्तल के मार्गदर्शन में, पूज्य कथा वाचक उज्जवल गर्ग की ओजपूर्ण वाणी द्वारा भगवान अग्रसेनकी प्रार्थना, पूजन के उपरांत कथा वाचन शुरू हुआ, चेन्नई शहर की सभी गणमान्य अग्रवाल संस्थाओं जैसे  अग्रवाल सभा, अग्रवाल समाज ( मद्रास), हरियाणा सेवा समिति के पदाधिकारी,दानदाताओं में रामकृष्ण अग्रवाल, अरुण अग्रवाल,मदन कुमार मित्तल, राजेश गुप्ता जैसी प्रमुख अग्रवाल हस्तियां श्रोताओं की प्रथम पंक्ति में कथा के साक्षी बने

नागपुर, मदुरई, मैसूर, मथुरा, जयपुर, से पधारे आस के प्रतिनिधि, चेन्नई की इस भागवत कथा के आयोजन से अत्यधिक प्रभावित हुए,चेन्नई आस के संस्थापक अध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने बताया कि इस कथा की तैयारी 20 मार्च से प्रारंभ हुई थी और सभी कार्यकर्ताओं का सहयोग मिला,कार्यक्रम में सुबह 10 बजे से राधा अष्टमी अभिषेक, तदोपरांत आयोजकों का सम्मान, विशेष अतिथियों एवं स्थानीय आस सदस्यों के साथ दोपहर के भोजन ने कार्यक्रम को गरिमा में बना दिया।शुभ समय सायंकाल 3:00 बजे भगवान अग्रसेनजी की जयकारों के साथ,अग्र ध्वजा के तले उज्जवल गर्ग एवं अग्र भागवत शिरोधार्य किए हुए संजीव अग्रवाल ने भवन में प्रवेश किया। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई

कार्यक्रम का समापन छप्पन भोग, स्वादिष्ट भोजन एवं मेवा के प्रसाद के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन सुनीता खेमका ने किया। कार्यक्रम के संयोजक रविन्द्र गुप्ता थे,संपूर्ण कथा का You Tube पर Live प्रसारण भी था।कार्यक्रम में सचिव तरुण मोदी, कोषाध्यक्ष राकेश अग्रवाल,उपाध्याक्ष आरती रामगढ़िया, समिति सदस्य स्वाति महिपाल, संदीप अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, पारुल अग्रवाल, निशा अग्रवाल के साथ साथ अन्य शहरों से पधारे आस के प्रतिनिधि राष्ट्रीय संयोजक सांस्कृतिक कार्यक्रम उषा केडिया मैसूर कर्नाटक, रामचरण बंसल, सुमन गोयल सहित स्थानीय सदस्यो मुरालीलाल गोयल, दीपक थरड, मनोज अग्रवाल, महेश गोकुलका उपस्थित रहे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *