जिले में 4 जनवरी से प्रारंभ होगा सघन कुष्ठ एवं टीबी खोज अभियान

दंतेवाड़ा,/किरन्दुल  राज्य शासन से प्राप्त दिशा निर्देश अनुसार जिले में 4 जनवरी से सघन कुष्ठ एवं टीबी खोज अभियान प्रारंभ किया जाएगा। उक्त अभियान में स्वास्थ्य अमले के द्वारा घर-घर जाकर संभावित मरीजों की पहचान कर धनात्मक मरीजों का उपचार किया जाएगा। यह अभियान जिले के समस्त विकासखंड में 4 जनवरी से 25 जनवरी 2023 तक चलाया जाएगा। जिसमे मितानिन के द्वारा घर भ्रमण के दौरान संभावित मरीजों को निकटतम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार हेतु सलाह दी जाएगी। इस संपूर्ण अभियान में संभावित मरीजों की सूची तैयार कर समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा जिला चिकित्सालय में मरीजों को उपचार हेतु भेजा जाएगा। जहां पर संभावित मरीजों का पूर्ण रूप से उपचार प्रारंभ किया जाएगा।

 

उक्त अभियान को सफल बनाने हेतु जिला स्तर पर संपूर्ण तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। अभियान की मॉनिटरिंग हेतु पर्यवेक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। समस्त स्वास्थ्य अमले को अभियान के संबंध में आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया है। आज जिला स्तर पर आयोजित प्रशिक्षण में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बीआर पुजारी ने प्रशिक्षण को संबोधित कर समस्त स्वास्थ्य कर्मचारी एवं मितानिन प्रशिक्षक को अभियान को सफलतापूर्वक संपन्न कर शत प्रतिशत घरों में भ्रमण कर लक्षण वाले मरीजों की पहचान करने की निर्देश दिए हैं, उक्त प्रशिक्षण में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस मंडल, जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ राजेश राय, नोडल अधिकारी टीबी कार्यकम डॉक्टर देश दीपक, मीडिया अधिकारी अंकित सिंह, कुष्ठ चिकित्सा सहायक शंकर घोष, एस टी एस टीबी कार्यक्रम जिला मितानिन समन्वयक रजंती कश्यप एवं जिले के समस्त सेक्टर पर्यवेक्षक समस्त ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक ब्लॉक समन्वयक मितानिन कार्यक्रम मितानिन प्रशिक्षक उपस्थित थे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *