नवाचारी शिक्षक पुष्पेंद्र कश्यप हुए 5 सितंबर को राज्य शिक्षक सम्मान से सम्मानित, प्रदेश की महामहिम राज्यपाल के हाथों हुआ पुष्पेंद्र का सम्मान

सक्ती- 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर सक्ती विकासखंड एवम नवगठित जिला सक्ती के ग्राम पंचायत सकरेली बा प्राथमिक शाला सकरेली बा में पदस्थ नवाचारी शिक्षक पुष्पेंद्र कुमार कश्यप को महामहिम सुश्री अनसुईया उईके के द्वारा रायपुर के राज भवन में सम्मानित किया गया, शिक्षक पुष्पेंद्र द्वारा नए नए नवाचार को करते हुए बच्चों को गतिविधि आधारित शिक्षा देते है ताकि उनका सर्वांगीण विकास में सहायक हो सके उन्होंने शिक्षा के साथ साथ खेल कूद सांकृतिक,पर्यावरण साहित्यिक ,राष्ट्रीय, और कला के क्षेत्र भी में बच्चो को आगे लाने का प्रयास करते रहते है

इन्होंने कोरोना जैसे विषम परिस्थितियों में भी गाइड लाइन का पालन कराते हुए ऑनलाइन क्लास, हमर पारा टोली योजना में 6 जगह 10-12के समूह में शिक्षा उपलब्ध कराया और विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन प्रतियोगिता करवाकर उन्हें प्रोत्साहित भी किया जैसे विज्ञान पहेली, विज्ञान मेहंदी,विज्ञान क्विज ,विज्ञान रंगोली ,विज्ञान प्रदर्शनी ,वृद्धजन गांधी जयंती बालिका शिक्षा जयंती,अम्बेडकर जयंती, पर्यावरण दिवस स्वंत्रत्ता दिवस, गणतंत्र दिवस,आदि विभिन्न, जयंती दिवस राष्ट्रीय पर्व, धार्मिक पर्व एवम सांस्कृतिक और साहित्यिक कार्यक्रम में इन्होंने ऑनलाइन प्रतियोगिता कराकर बच्चो को प्रोत्साहित किया नवाचारी शिक्षक पुष्पेंद्र द्वारा जी ने कोरोना काल में नियमित ,क्लास लेते हुए बच्चो को नियमित ज्ञान की ज्योति से प्रकाशित करती रही। उक्त शिक्षक द्वारा सोने निवेश पर वार्षिक उत्सव शून्य निवेश पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता पाठ्य तर कार्यक्रम ऑनलाइन कक्षा ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता कोरोना जागरूकता अभियान हरिहर छत्तीसगढ़ अभियान आदि जैसे उत्कृष्ट कार्यो के लिए उन्हें राज्य शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *