हाई वोल्टेज की चपेट में आकर मासूम बच्चा जिंदा जला

रामनगर। घर की छत के ऊपर से निकली 11 हजार केवीए की हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आकर एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। नीचे खड़े परिजन और ग्रामीण घर में आग लगी देखकर दौड़े पर तब तक बुरी तरह से झुलसकर बच्चे की जान जा चुकी थी। आग से घर का कुछ हिस्सा भी जला है।

यह हृदयविदारक हादसा विकास खंड रामनगर की ग्राम पंचायत पियरियामाफी का है। गुरुवार शाम लगभग चार बजे छोटकू यादव का पुत्र मनीष (12) घर की छत पर खेल रहा था। आशंका जताई जा रही है कि उसने छत पर पड़ी छड़ को उठाया और इस दौरान उसका एक सिरा ऊपर से निकली हाई वोल्टेज की तारों से छू गया। इससे आग लग गई और वह जलने लगा। तारों से निकली चिंगारी नीचे बने घासफूस के छप्पर पर पड़ी तो उसने भी आग पकड़ ली।

उधर, नीचे खड़े परिजनों और ग्रामीणों ने छप्पर से आग की लपटें देखीं तो सोचा कि घर में आग लगी है। नीचे पानी डालने पर छत पर चिंगारियां छूटीं तो सभी लोग ऊपर भागे। वहां तार से चिपके और बुरी तरह झुलसे मनीष को देखकर लोग सन्न रह गए। पावर हाउस को सूचना देकर बिजली आपूर्ति बंद कराई गई। पर इस दौरान मनीष की सांसें थम चुकी थीं।

सूचना मिलने पर छीबों के जेई निसार अहमद सहित अन्य बिजलीकर्मी भी मौके पर पहुंच गए। राजापुर एसओ भास्कर मिश्रा, हल्का इंचार्ज कृष्ण देव मिश्रा और अन्य पुलिसकर्मी भी वहां पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे से पिता के साथ मां केतकी देवी, बहन पलक (10) और भाई सुफल (8) रोरोकर बेसुध हो गए।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *