शहर की सड़कें चकाचक करने हुई पहल- विधानसभा अध्यक्ष महंत के निर्देश पर शक्ति नगर पालिका क्षेत्र में करोड़ों की लागत से होंगे सड़कों का होंगा बी टी नवीनीकरण कार्य, नगर पालिका सक्तिने करी विकास कार्यों की पहल, विधायक प्रतिनिधि अनूपपुर नगर पालिका अध्यक्ष नरेश गेवाडीन ने दी जानकारी

सक्ति- स्थानीय विधायक तथा छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष के रूप में पदासीन डॉ चरणदास महंत जहां पूरे विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं, तो वही शक्ति नगर पालिका क्षेत्र में भी विधानसभा अध्यक्ष महंत ने शहर के सभी प्रमुख मार्गों का जीर्णोद्धार एवं नवीनीकरण करने के निर्देश दिए हैं, जिसके अंतर्गत नगर पालिका शक्ति की अध्यक्ष सुषमा जादू जायसवाल एवं नगरपालिका उपाध्यक्ष नेहा श्यामसुंदर अग्रवाल ने विधानसभा अध्यक्ष महंत के निर्देश एवं उनसे मिली स्वीकृति पर नगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में नए बी टी नवीनीकरण कार्यों के लिए पहल कर दी है

तथा वार्ड क्रमांक- 14 में पेट्रोल पंप के सामने से राठौर मैडम घर तक, मेन रोड से नोवेल वर्मा घर होते हुए कदम निवास तक, प्रदीप गुप्ता होटल से एम एल जैन इंग्लिश मीडियम स्कूल होते हुए एसडीओ पुलिस निवास तक वीटी रोड कार्य 30.33, वार्ड क्रमांक- 16 में शिव ट्रांसपोर्ट से अशोका ट्रेडर्स तक, वार्ड क्रमांक- 4 में भरत अग्रवाल घर पर अजय अग्रवाल घर तक, वार्ड क्रमांक- 04 में ग़ज़ल साहू घर से ईश्वर अग्रवाल घर तक, वार्ड क्रमांक- 13 में भंडारा कक्ष से श्रवन अग्रवाल घर तक 57.14 लाख रुपये की लागत से बीटी नवीनीकरण कार्य होंगे, साथ ही गौरव पथ से नवधा चौक होते हुए अग्रसेन चौक तक, नाका चौक से मजीद खान घर फाटक तक, वार्ड क्रमांक-06 रॉयल एनफील्ड शोरूम से खरसिया बस स्टैंड तक, मेन रोड से स्वामी आत्मानंद स्कूल होते हुए चौक तक, केबिन से ज्योति वस्त्रालय तक 45.90 लाख रुपये की लागत से कार्य होंगे

वही 25 लाख की लागत से सांस्कृतिक भवन निर्माण कार्य एवं वार्ड क्रमांक- 18 में दिलहरण सहिस घर से किसान राइस मिल तक 21.95 लाख की लागत से नई सीसी रोड निर्माण होगी, उपरोक्त जानकारी देते हुए विधानसभा अध्यक्ष के विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन ने बताया कि शक्ति शहर में विकास के काम तेजी से चल रहे हैं, एवं विकास के लिए जहां पैसे की कोई कमी नहीं है वही शहर में बहुत ही जल्द करीब 90 करोड़ की लागत से नई जल आवर्धन योजना भी प्रारंभ होगी जो कि शहर के लिए पानी सुविधा बनाए रखने के लिए एक वरदान साबित होगी

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *