नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा विधानसभा अध्यक्ष से की गई मांग पर हुई पहल, बाराद्वार में शीघ्र ही खुलेगा स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल, जिला शिक्षा अधिकारी ने किया 2 जून को स्थल निरीक्षण

सक्ति- नगर पंचायत बाराद्वार की अध्यक्ष रेशमा सूर्यवंशी एवं उपाध्यक्ष विजय सूर्यवंशी सहित नगर पंचायत के पार्षदों एवं छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मनोनीत एल्डरमेनो ने विगत तीनों स्थानीय विधायक तथा छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के बाराद्वार आगमन के दौरान एक सार्वजनिक कार्यक्रम में बाराद्वार शहर में बच्चों को छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी उत्कृष्ट विद्यालय का लाभ दिखवाने नया स्कूल खोलने की मांग की थी जिस पर तत्काल विधानसभा अध्यक्ष महंत ने शहर वासियों तथा जनप्रतिनिधियों की मांग पर जिला कलेक्टर को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए

विधानसभा अध्यक्ष महंत के निर्देशों के परिपालन में 2 जून को शक्ति जिले के जिला शिक्षा अधिकारी बी एल खरे बाराद्वार पहुंचे तथा उन्होंने जनप्रतिनिधियों के साथ शहर के बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया तथा वर्तमान नए शैक्षणिक सत्र से स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी उत्कृष्ट विद्यालय को इसी भवन में संचालित करने पर चर्चा करते हुए निर्णय लिया गया तथा भविष्य में उपरोक्त विद्यालय के नए भवन का निर्माण भी आसपास के क्षेत्र में ही करने पर भी सहमति बनी, तथा नगर पंचायत अध्यक्ष रेशमा सूर्यवंशी, उपाध्यक्ष विजय सूर्यवंशी ने विधानसभा अध्यक्ष महंत का आभार व्यक्त किया है

2 जून को जिला शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण के दौरान प्रमुख रूप से नगर पंचायत बाराद्वार के उपाध्यक्ष विजय सुरवंशी, कृषि उपज मंडी सक्ति के अध्यक्ष रूमनारायण साहू, प्रेस क्लब बाराद्वार के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार सुनील जिंदल, नगर पंचायत के पार्षद अजय सिंह राजपूत, शिक्षा विभाग के जिला प्रतिनिधि गिरधर जायसवाल,सामाजिक कार्यकर्ता पिंटू ठाकुर,नगर पंचायत के नेता प्रतिपक्ष एवं भाजपा नेता दीपक ठाकुर सहित अन्य लोग मौजूद रहे|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *