इंदौर: चूड़ी बेचने वाले शख्स के साथ मारपीट मामले में 2 लोग गिरफ्तार

भोपाल: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में एक चूड़ी बेचने वाले युवक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की है और अब इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों की पहचान कर ली है और इन तीनों में से दो आरोपियों को तो पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। इसके अलावा एक अन्य फरार आरोपी की तलाश जारी है और उसकी तलाश में टीमें रवाना हो चुकी है। पुलिस का कहना है कि यह पूरा मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र का है।

यहाँ चूड़ी बेचने वाले युवक के साथ मारपीट की गई थी। इसी को लेकर देर रात सेंट्रल कोतवाली थाने पर भीड़ एकत्रित हो गई और भीड़ एकत्रित करने वाले लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। जी दरअसल सेंट्रल कोतवाली में देर रात नारेबाजी करने वाले तीन नामजद लोगों और 25 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज हुआ है। वहीं दूसरी तरफ चूड़ी बेचने वाले युवक से मारपीट करने वाले आरोपियों पर भी गंभीर धाराएं लगाई गई है। इस पूरे मामले में इंदौर के एस पी आशुतोष बागरी का कहना है कि मामला दर्ज कर सख़्त कारवाई की जा रही है, दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा।

वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोतम मिश्रा का कहना है कि चूड़ी बेचने वाला संदिग्ध व्यक्ति था उसके पास से दो आधार कार्ड निकले हैं, इसलिए उससे विवाद हुआ। नाम बदल कर घूमने वालों पर सख़्ती तो की जाएगी। आप सभी को हम यह भी बता दें, सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश सरकार को लोग भला-बुरा कहते नजर आ रहे हैं।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *