बिलासपुर। साइंस कालेज मैदान सरकंडा में 17 दिसंबर से पांच दिनी स्वदेशी मेला प्रारंभ होने जा रहा है। इसमें आत्मनिर्भरता की झलक दिखेगी। लोक कला से लेकर लजीज व्यंजन और पकवान लुभाएंगे। विभिन्न् स्पार्धाएं भी आयोजित होंगे। मेले का उद्धाटन शाम सात बजे केंद्रीय राज्यमंत्री, इस्पात एवं संयंत्र मंत्रालय फग्गन सिंह कुलस्ते करेंगे। अध्यक्षता सांसद अरुण साव करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.आलोक चक्रवाल, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, अखिल भारती सह संगठन मंत्री सतीश कुमार, डा.शीला शर्मा, मोहन पवार मंच पर उपस्थित रहेंगे।
स्वदेशी मेला के सह संयोजक सौमित्र गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि उद्धाटन अवसर पर लोक कलाकर हिलेंद्र ठाकुर प्रस्तुति देंगे। स्वदेशी मिले में विशेष आमंत्रित अतिथि भी शामिल होंगे। जिनमें नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, सांसद रामविचार नेताम, गुहाराम अजगले, पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति बांधी, पुन्न्लाल मोहले, विधायक नारायण चंदेल, शैलेष पांडेय, छग पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी, पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विवि के कुलपति डा.बंश गोपाल सिंह एवं एनटीपीसी के सीजीएम धनश्याम प्रजापति शिरकत करेंगे।
पांच दिनों तक विभिन्न् स्पर्धाएं
मेले के दूसरे दिन 18 दिसंबर को मीठा एवं नमकीन व्यंजन एवं वाइस आफ बिलासपुर प्रतियोगिता होगी।19 को रंगभरो, चित्रकला, शिशु वेशभूषा, समूह नृत्य तथा 20 को रंगोली 21 को केश सज्जा तथा 22 को मेहंदी प्रतियोगिता होगी। मेले में कवि सम्मेलन, कालेज विवि के छात्रों का समूह नृत्य एवं आर्केस्ट्रा प्रमुख आकर्षक का केंद्र रहेगा। समाजिक समागम भी होगा। मेले को लेकर लोगों में काफी उत्साह भी है।