नई दिल्ली: विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में अयोग्य घोषित किया गया, ऐसे में भारत के ओलंपिक अभियान को तगड़ा झटका लगा है. सूत्रों ने आज बताया कि उनका वजन 50 किलो से मेल नहीं खा रहा था. भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने कहा यह खेदजनक है कि भारतीय दल महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने की खबर साझा करता है. रात भर टीम द्वारा किए गए बेहतरीन प्रयासों के बावजूद, आज सुबह उनका वजन 50 किग्रा से कुछ ग्राम अधिक था. इस समय दल द्वारा कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी. भारतीय दल आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करता है.
7 अगस्त की दोपहर को 12 बजे तक भारत और भारतीय फैंस फूले नहीं समा रहे थे कि आज भारत की झोली में एक और ओलंपिक मेडल आएगा और इसका रंग कम से कम सिल्वर होगा. हालांकि, अब ऐसा होने नहीं जा रहा है. अब तक पेरिस ओलंपिक में 3 पदक भारत ने जीते हैं और मंगलवार 6 अगस्त की रात को विनेश फोगाट ने फाइनल में पहुंचकर मेडल पक्का किया था, लेकिन फाइनल में उतरने से कुछ घंटे पहले उनका वजन 50 किलोग्राम से ज्यादा पाया गया.