यादव जी फ्यूल्स तुलसी में इंडियन ऑयल का शुभारंभ किया गया

यादव जी फ्यूल्स के द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह भी रखा गया था,
तिल्दा नेवरा :- यादव जी फ्यूल्स तुलसी में बीते रविवार को पेट्रोल पंप का शुभारंभ किया गया, जिसमें पेट्रोल पंप के शुभारंभ अवसर में बुधवार को सासाहोली रेस्ट हाउस में अशोक यादव के द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह रखा गया था,गौरतलब हो कि पहली बार यादव फ्यूल्स के द्वारा पत्रकार सम्मान सामरोह रखा गया है जिसमें पत्रकारों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की अशोक यादव ने कहा कि आस पास में तो ऐसे बहुत ही पेट्रोल पंप देखने के लिए मिलेंगें,लेकिन आपको बता दें कि ऐसे कई जगह पेट्रोल पंप है लेकिन पानी की व्यवस्था नहीं है तो कई पेट्रोल पंप में शौचालय का व्यवस्था नहीं है, अगर हैं भी तो किसी पेट्रोल पंप में वाहनों में हवा नहीं डाला जाता है और न ही कई जगह के पेट्रोल पंप में शौचालय में गंदगी नजर आते रहते हैं,
लेकिन यादव जी फ्यूल्स में शौचालय वाहनों के लिए हवा डालने के लिए मशीन और शुद्ध पेट्रोल यादव जी फ्यूल्स में मिलिंगे एवं 24 घंटे यादव जी फ्यूल्स के कर्मचारी नज़र आएंगे और हमेशा सेवा के लिए यादव जी फ्यूल्स ततपर रहेंगे,इस अवसर पर पत्रकार मोती ज्ञानचंदानी,दिलीप वर्मा,प्रदीप पंडा, अजय नेताम,गोर्धन यदु,अजय तिवारी, शेखर यदु, प्रेम बंजारे, निखिल वाधवा, जैनेंद्र बघेल, धीरेंद्र जायसवाल, सौरभ यादव,शिवनंद निर्मलकर, शिवा वर्मा, पवन बघेल, अमजद खान, आदि पत्रकार उपस्थित रहे.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *