भारी बरसात में कांग्रेसियों का भारत जोड़ो पदयात्रा

किरंदुल-आजादी के 75 वी वर्षगांठ पर विधानसभा स्तरीय 75 किलोमीटर की पदयात्रा का मंगलवार से दंतेवाड़ा विधानसभा अंतर्गत किरंदुल ब्लाक से शुरुआत कि गई भारी मूसलाधार बरसात, तेज हवाओं ,बरसते पानी में अपने कार्यकर्ताओं के साथ रेनकोट छाता लिए पूरे उत्साह के साथ जिला अध्यक्ष अवधेश सिंह गौतम छत्तीसगढ़ औषधि बोर्ड के उपाध्यक्ष छविंद्र कर्मा ने किरंदुल से बचेली तक इस 10 किलोमीटर पद यात्रा की शुरुआत की।
इस पदयात्रा को भारत जोड़ो पदयात्रा का नाम दिया गया है।
इस पद यात्रा की अगुवाई दंतेवाड़ा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अवधेश सिंह गौतम एवं छत्तीसगढ़ औषधि बोर्ड के उपाध्यक्ष छविंद्र कर्मा ने की।

जिला अध्यक्ष अवधेश सिंह गौतम ने बताया कि आजादी की 75 वी वर्षगांठ पर आज से तिरंगा सम्मान महोत्सव यात्रा प्रारंभ की जा रही है।
इसमें पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता कार्यकर्ता पदयात्रा करेंगे।यह विधानसभा क्षेत्रों में 75 किलोमीटर की होगी जिसकी आज से शुरूवात्की जा रही है इतनी तेज हवा पानी और बरसात होने के बावजूद भी हमारे कार्यकर्ता इस पद यात्रा में शामिल हुए यही कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी की असली ताकत है, इसमें प्रदेश के सभी विधायक, प्रदेश और जिला इकाइयों के पदाधिकारियों को इसमें भाग लेने के लिए कहा गया है।

 
इस पदयात्रा के दौरान हम लोगो से मुलाकात करेंगे उनसे जनसंवाद होगा, साथ ही आजादी के महत्व, उससे जुड़े प्रसंग, वर्तमान स्थिति आदि के बारे में चर्चा की जाएगी।आज की यह पदयात्रा 10 किलोमीटर कि रहेगी इस पर इस पदयात्रा में शामिल होने कांग्रेश के कार्यकर्ता के अलावा बड़ी संख्या में पार्षद पंच सरपंच जिला पंचायत सदस्य जनपद सदस्य एवं सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी गण शामिल हो रहे है इस पदयात्रा में जिला अध्यक्ष अवधेश सिंह गौतम छत्तीसगढ़ औषधि बोर्ड के उपाध्यक्ष छविंद्र कर्मा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एके सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष मृणाल राय, इंटक यूनियन के अध्यक्ष विनोद कक्षयप, वरिष्ठ कांग्रेसी के ए पापाचन ,कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के जिला अध्यक्ष बिपलब मल्लिक ,जिला सचिव जोविन्स पापाचन्द, तपन दास,बबलू सिद्दीकी ,अनिल, दीपक गोस्वामी, शेख आजाद, अमृत टंडन ,कमलेश वर्मा, बी सुशीला अनेक कार्यकर्ताओं उपस्थित थे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *