स्वतंत्रता दिवस: सरयू प्रसाद स्टेडियम में मंत्री अनिला करेंगी ध्वजारोहण, कवि सम्मेलन का भी होगा आयोजन, कलेक्टर ने लिया कार्यक्रम स्थलों का जायजा, डॉ. सिंह बोले: पूरे सम्मान और गरिमा के साथ अपने देश के आजादी के पर्व को मनाएंगे…. देखें वीडियों

बालोद- स्वतंत्रता दिवस के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर सोमवार को बालोद जिला मुख्यालय स्तिथ सरयू अग्रवाल स्टेडियम में मुख्य आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सूबे की महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़ियाँ शामिल होंगी। जहाँ वे 15 अगस्त की सुबह 9 बजे मुख्य आयोजन स्थल पर ध्वाजारोहण कर परेड की सलामी लेंगी और मुख्यमंत्री के सन्देश का वाचन करेंगी। जिसके मद्देनजर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने रविवार को फाइनल रिहर्सल सम्पन्न किया। इस दौरान एसपी जितेंद्र यादव, जिला पंचायत सीईओ डॉ. रेणुका श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर शीतल बंसल, अमित श्रीवास्तव, बालोद एसडीएम जीडी वाहिले एवं तमाम अधिकारी मौजूद रहे। आपको बता दे कि इस बार आजादी के अमृत महोत्सव को खास बनाने 15 अगस्त की शाम को बालोद के मंडी प्रांगण में कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया जा रहा है। जिसमे देश के दिग्गज कवि अपनी प्रस्तुति देंगे। जिसका भी जायजा मंडी प्रांगण पहुच कलेक्टर ने लिया। साथ ही स्वतंत्रता दिवस के 75वीं वर्षगांठ को सफल बनाने सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। कलेक्टर डॉ. सिंह ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस अपने आप में विशेष हैं। लगातार बारिश हो रही है बावजूद लोगों के उत्साह में कमी नही है। सांस्कृतिक कार्यक्रम नही होंगे। पूरे सम्मान और गरिमा के साथ अपने देश के आजादी के पर्व को मनाएंगे। अमृत महोत्सव के तहत कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया हैं।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *