शक्ति के वकील परिवार में जेवर चमकाने के नाम पर शातिर ठगों ने कर दिया कर दी सवा लाख की ठगी को अंजाम

शक्ति के वरिष्ठ अधिवक्ता नरेश सेवक की धर्मपत्नी वीणा हुई ठगों का शिकार

बर्तन चमकाने के बाद लौटकर पुनः आए ठगों ने दिया जेवर ठगी की घटना को अंजाम, करीब 3 तोले सोने की वजनी 4 चुड़ी को लेकर निकल गए शातिर ठग

सक्ति-विगत एक लंबे समय से क्षेत्र सहित ग्रामीण इलाकों में जेवर चमकाने के नाम पर लोग ठगों का शिकार हो रहे हैं, तथा पुलिस द्वारा बार-बार इस संबंध में जागरूकता अभियान चलाया जाता है तथा समय-समय पर पुलिस द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से ऐसे लोगों से सावधान रहने की बात कही जाती है, किंतु इसके बावजूद न जाने क्यों शहर के पढ़े-लिखे लोग भी शातिर ठगों के झांसे में आकर ठगी का शिकार हो जाते हैं

ऐसा ही एक मामला 18 जुलाई की सुबह करीब 11 बजे शक्ति शहर के वार्ड क्रमांक-08 हटरी चौक में पोस्ट ऑफिस के पास निवासरत शक्ति के वरिष्ठ अधिवक्ता नरेश सेवक के घर पर हुआ तथा अधिवक्ता नरेश सेवक अपने दैनिक जीवन चर्या के तहत सुबह घर से चाय नाश्ता कर कोर्ट गए हुए हुए थे, तथा घर में उनकी पत्नी वीणा सेवक अकेली थी, इसी बीच दो नवयुवक बाइक में सवार होकर उनके घर पहुंचे तथा घर पहुंचते ही उन्होंने बाहर से उनकी धर्मपत्नी को पीतल के बर्तन साफ करवाने की बात कही, सेवक द्वारा बर्तन साफ करवाने से मना करने पर भी मांगने लगे,जिस पर सेवक ने उन्हें बर्तन दिया,जिसे वे साफ कर वहां से चले गए, किंतु बाद में पुनःदोनों नवयुवक सेवक जी केघर वापस आकर जेवर भी साफ करने की बात कहने लगे, जिस पर अधिवक्ता नरेश सेवक की धर्मपत्नी वीणा के हाथों में कंगन पर नवयुवको की नजर पड़ी,तथा नवयुवक ने जेवर साफ करने की बात कही, इसी बीच सेवक के घर में काम कर रही बाई द्वारा अपनी मालकिन को मना भी किया गया कि इन्हें साफ करने के लिए न दे, किंतु इसके बावजूद  वीणा सेवक ने अपने दोनों हाथों में पहनी हुई 4 जोड़ियों को निकालकर शातिर ठगों को दे दिया तथा शातिर ठग चारों चुड़ी को घर के अंदर से एक कुकर में गर्म पानी तथा हल्दी डालकर लाने की बाद कहने लगे तथा सेवक जब घर के अंदर गई तो ठग भी उनके पीछे-पीछे उनके घर के अंदर चले गए तथा उन्होंने चारों चूड़ी को कुकर में डालकर ढक्कन बंद कर दिया तथा इसी बीच सेवक को बातों में उलझा कर अभी कुकर ना खोलने की बात कही जिस पर  सेवक ने कहा कि मैं कुकर क्यों नहीं खोलूंगी,तभी घटना को अंजाम दे अचानक दोनों ठग वहां से करीब तीन तोला वजनी सोने की चारों चूड़ी लेकर चंपत हो गए

उपरोक्त घटना के बाद वीणा सेवक घर पर ही थी, तथा दोपहर 1:00 बजे करीब उनके पति अधिवक्ता नरेश सेवक जब घर पहुंचे तो वीणा सेवक ने बड़े ही उदास मन से उन्हें पूरे घटना की जानकारी दी, तथा नरेश सेवक द्वारा घटना की सूचना पाते ही तत्काल स्थानीय पुलिस थाने को रिपोर्ट की गई एवं नजदीक के पोस्ट ऑफिस के बगल में स्थित सीसीटीवी कैमरे के आधार पर पता लगाया गया कि दोनों युवक बाइक में आए थे और उनके द्वारा इस ठगी की घटना को अंजाम दिया गया है, उल्लेखित हो कि जिस स्थान पर ठगी की घटना हुई है वह काफी व्यस्तम इलाका है, एवं हटरी चौक पोस्ट ऑफिस के पास काफी भीड़भाड़ रहती है, एवं शक्ति का सेवक परिवार भी काफी पढ़ा-लिखा परिवार है, वही शक्ति पुलिस भी पीड़ित परिवार की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है, एसडीओ पुलिस मोहम्मद तसलीम आरिफ भी सदलबल अधिवक्ता के घर में पहुंचे, तथा उन्होंने पूरी स्थिति का बारीकी से जायजा लिया है

उल्लेखित हो कि आसपास के क्षेत्र में जेवर चमकाने के नाम पर ठगी की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, तथा अब आम जनता एवं नागरिकों को सावधान रहने की आवश्यकता है कि ऐसे किसी भी अनजान व्यक्तियों द्वारा जेवर अथवा बर्तन साफ सफाई के नाम पर घरों में आने पर उन्हें किसी भी प्रकार का सहयोग न करें

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *