जिला स्तरीय जनदर्शन में किसी ने अपनी जमीन की समस्या तो किसी ने कुछ, कलेक्टर ने दिए अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश

 समय सीमा की भी हुई बैठक, जिला अल्पसंख्यक कल्याण समिति की संपन्न हुई बैठक, प्रधानमंत्री के नवीन 15 सूत्रीय कार्यक्रम का शक्ति जिले में होगा क्रियान्वयन

सक्ति- सक्ति जिले की कलेक्टर  नूपुर राशि पन्ना ने अपने सभा कक्ष में जनदर्शन के माध्यम से जिले के विभिन्न दूरस्थ क्षेत्रों से आए ग्रामीणों और आम नागरिकों की समस्याएं सुनी। कलेक्टर द्वारा जनदर्शन में आने वाले लोगों की सभी छोटी-बड़ी समस्याओं को पूरी गंभीरता से सुनते हुए यथासंभव जल्द से जल्द निराकरण करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में आज जनदर्शन में जैजैपुर तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम कचन्दा निवासी धनश्याम चंद्रा पिता छबि लाल ने खसरा नं. 1600/2 को खाताधारक के नाम पर आनलाइन करने के संबंध में आज जनदर्शन पहुंचे, मालखरौदा तहसील के अंतर्गत आने ग्राम मुक्ता निवासी रत्ना गबेल ने परिवार पेंशन सुधार कर भुगतान करने के सम्बन्ध में पहुंचे, डभरा विकासखण्ड के ग्राम सराईपाली निवासी लछन राठिया पति छत्रपाल ने आवेदिका को वृद्धा पेंशन राशि एवं प्रधानमंत्री आवास दिलाने जाने के सम्बन्ध में पहुंचे, सक्ती विकासखण्ड के ग्राम सकरेली (ब) निवासी सरोजनी बंजारे पिता मूलचंद जांगड़े ने उचित मार्ग दर्शन देने तथा उपाय बनाने के सम्बन्ध में पहुंचे, रतन चौहान पिता दलसाय चौहान ग्राम बंधुवा तालाब के पास कोरबा रोड़ सक्ती ने भूमि स्वामी देने के सम्बन्ध में पहुंचे, जैजैपुर तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम देवरीमठ निवासी गुरबारी बाई ने एपीएल राशन कार्ड करने के सम्बन्ध में पहुंचे, जैजैपुर तहसील अंतर्गत ग्राम करही निवासी दिलबाई ने राशन कार्ड से नाम कटवाने के सम्बन्ध में पहुंचे, अडभार तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम नवरंगपुर निवासी प्रीतराम पटेल ने भूमि सीमांकन के सम्बन्ध में पहुंचे, वही जैजैपुर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत डोमाडीह के सरपंच ने ग्राम पंचायत डोमाडीह के कोटवार के खिलाफ आवेदन देने के बाद भी कार्यवाही नहीं करने के संबंध में आज जनदर्शन में पहुंचे हुए थे। इसी प्रकार आज जनदर्शन में कुल 42 आवेदन प्राप्त हुए। जिस पर कलेक्टर ने संबंधित विभाग को प्राप्त आवेदनों पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि शासन के मंशानुरूप आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्टर पन्ना द्वारा कलेक्टोरेट कार्यालय में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन प्रत्येक बुधवार को आयोजित किया जाता है

कलेक्टर आईएस नूपुर राशि पन्ना ने ली समय-सीमा की बैठक

सक्ति-कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने प्रति सप्ताह आयोजित होने वाली समय-सीमा की बैठक में समय सीमा पत्रकों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में उन्होंने जिले में चल रहे सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण की गति पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि समय-सीमा के पूर्व सर्वेक्षण पूर्ण कर लिया जाए। वही बेरोजगारी भत्ता आवेदन भी अधिक से अधिक पात्र युवक-युवतियों के लेने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने कहा कि शासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता वाली योजना में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने आगामी निर्वाचन को देखते हुए मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं जैसे बिजली ,पानी रैंप अभी से दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों की वर्तमान स्थिति का फोटो पोर्टल पर अपलोड करें। बैठक में पोलिंग पर्सनल सिस्टम में एंट्री करने के तरीके बताए गए। उन्होंने कहा कि चुनाव की प्रक्रिया को समय-सीमा के साथ प्राथमिकता और गंभीरता के साथ करें। साथ ही कलेक्टर पन्ना ने राजस्व अधिकारियों से समय-सीमा के लंबित आवेदनों का निर्धारित समय में निराकृत करने के निर्देश दिए और अविवादित, नामांतरण आदि के प्रकरणों को निर्धारित समय-सीमा में ही निराकृत करने को कहा। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को प्राथमिकता से राजस्व प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में वन विभाग, जल जीवन मिशन, स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग पशुधन विकास विभाग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग की विस्तार से समीक्षा की गई। इस अवसर पर एडीएम, सभी एसडीएम, और जिले के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे

जिला स्तरीय अल्प संख्यक कल्याण समिति बैठक संपन्न

सक्ति-जिला स्तरीय अल्प संख्यक कल्याण समिति एवं प्रधानमंत्री जी के नवीन पन्द्रह सुत्रीय कार्यक्रम के समीक्षा बैठक कलेक्टर नुपूर राशि पन्ना की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में प्रधानमंत्री नवीन पन्द्रह सुत्रीय कार्यक्रम के बिन्दुवार जानकारी उपस्थित सदस्यों को अवगत कराया गया तथा अल्पसंख्यक समुदाय के (मुस्लिम, ईसाई, सिक्ख, फारसी, बौद्ध, जैन) के लोगों को विभिन्न विभागो द्वारा दी जा रही शासन के विभिन्न योजनाओं का लाभ के संबंध में अवगत कराया गया। बैठक में कलेक्टर द्वारा सदस्यों से अधिक से अधिक योजनाओ लाभ दिये जाने के लिए सुझाव हेतु चर्चा की। बैठक में अपर कलेक्टर, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, जिला शिक्षा अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी डभरा, सक्ती, मालखरौदा, महिला बाल विकास, जिला पंचायत, सी.एम ओ. नगर पंचायत बाराद्वार, जिला पंचायत ग्रामीण आजीविका मिशन, सदस्य जनाब हसीन मोहम्मद, जनाब महबूब खान, देवचरण लाल चतुर्थी, जनाब गफ्फर खान एंव सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जिला सक्ती एवं अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी बैठक में उपस्थित थे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *