शक्ति में भी सस्ते सरकारी मकानों के काम को मिलेगी गति, विधानसभा अध्यक्ष महंत की पहल पर गृह निर्माण मंडल का संभागीय कार्यालय खुलेगा शक्ति में, वरिष्ठ अधिवक्ता गिरधर जायसवाल ने दी जानकारी

सकती- छत्तीसगढ़ प्रदेश में छत्तीसगढ़ राज्य गृह निर्माण मंडल के माध्यम से आम जनता के लिए सस्ते सरकारी मकान बनाकर उपलब्ध करवाए जाते हैं, तो वही वर्षों से शक्ति क्षेत्र में भी छत्तीसगढ़ राज्य गृह निर्माण मंडल की कोई योजना लागू नहीं होने से आम जनता इसके लाभ से वंचित थी, तथा शक्ति जिला गठन होते ही स्थानीय विधायक एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा में अध्यक्ष के रूप में पदासीन डॉ चरणदास महंत ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से इस संबंध में चर्चा कर सकती में गृह निर्माण मंडल के कार्यालय खुलवाने की पहल की,तथा विधानसभा अध्यक्ष महंत की पहल पर इस कार्य को गति मिली एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरण दास महत के प्रयास एवं छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के आयुक्त सत्यनारायण राठौर के सजगता से नवीन जिला सकती में हाउसिंग बोर्ड का डिविज़न ऑफिस खुलने जा रहा है,कार्यालय में अधिकारियों/ कर्मचारियों की पदास्थापना की भी आदेश जारी कर दिये गए हैं

उक्त संबंध में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महन्त के शिक्षा विभाग के विधायक प्रतिनिधि गिरधर जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि डॉ महत के निर्देश पर विगत दिनों जिले की कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना एव छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के आयुक्त एस एन राठौर ने नवीन जिला सकती के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण कर नवीन जिला सकती में बनने वाले शासकीय कार्यालयों के लिए स्थानों का चयन किया था, जिसमें हाउसिंग बोर्ड कार्यालय भी खोलने सुनिश्चित किया गया, अधिक बजट के बनने वाले कार्यलय स्कूल एवं अन्य निर्माण हाउसिंग बोर्ड के माध्यम से ही बनना सुनिश्चित होता हैं, पूर्व में इसका मुख्यालय कोरबा में स्थित था जांजगीर चाम्पा जिला इसी के अधीन रहा है, अब इस संभागीय कार्यालय की स्थापना सकती में की जा रही हैं, तथा जांजगीर चांपा जिला भी सकती के अधीन होगा, छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के आयुक्त एस एन राठौर ने उक्त आदेश दिनांक 27 अप्रेल 2203 को जारी किया है, साथ ही नये अधिकारियों एवँ कर्मचारियों की पदस्थापना की राजेन्द्र कुमार साहू कार्यपालन अभियंता को रायपुर से सकती, योगश पटेल सहायक अभियंता रायगढ़ से सकती, प्रदीप कुमार मिश्रा सहायक अभियंता चन्द्र प्रकाश जगत उप अभियंता कोरबा से सकती में पदस्थापना जारी की गई हैं, जायसवाल ने कहा रुचि लेने वाले बड़े नेता का नेतृत्व होता हैं तभी विकास होता हैं, नये और बड़े परियोजना पर काम होता है डॉ महन्त ने सकती को जिला बनाकर विकास के द्वार खोल दिये है

विधानसभा अध्यक्ष महंत के प्रतिनिधि गिरधर जायसवाल ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड के आयुक्त सत्यनारायण राठौर सकती के पास ग्राम- नदौरखुर्द के निवासी हैं उच्च प्रशासनिक सेवा में आयुक्त पद हैं, जिसके कारण नवीन जिले में हाउसिंग बोर्ड का संभागीय कार्यालय खुल पाना संभव हुआ, जिले की नई कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना भी सकती जिले में विकास को गति देने प्रयासरत है

हाऊसिंग बोर्ड के संभागीय कार्यालय की स्थापना होने पर चन्द्रपुर विधायक रामकुमार यादव,जिला प्रतिनिधि गुलज़ार सिंह, नगर पालिका परिषद सकती की अध्यक्ष सुषमा दादू जायसवाल,बाराद्वार नगर पंचायत अध्यक्ष रेशमा विजय सूर्यवंशी, शक्ति शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दादू जायसवाल, राजेश राठौर अध्यक्ष जनपद पंचायत सक्ति, रूपनारायण साहू अध्यक्ष मंडी सक्ति, कृषि उपज मंडी अमनदुला की अध्यक्ष रश्मि गवेल, नगर पंचायत डभरा के अध्यक्ष प्रीतम अग्रवाल, राइस किंग खुटे डभरा, महिला कांग्रेस कमेटी जांजगीर-चांपा एवं शक्ति जिले की अध्यक्ष गीता देवांगन,सुश्री अलका पूर्व जनपद अध्यक्ष अंजू राठौर, कौशल्या कमलेश, वन्दना हेमंत राज, जिला अधिवक्ता संघ शक्ति के अध्यक्ष दिगम्बर चौबे, कांग्रेस किसान मोर्चा शक्ति जिले के अध्यक्ष साधेश्वर गवेल, नगर पालिका शक्ति के पूर्व अध्यक्ष एवं कॉग्रेस नेता श्यामसुंदर अग्रवाल, विधानसभा अध्यक्ष के नगरपालिका में विधायक प्रतिनिधि आनंद अग्रवाल, महबूब नगर पालिका शक्ति के पूर्व अध्यक्ष एवं विधानसभा अध्यक्ष के विधायक प्रतिनिधि नरेश पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं जनपद में विधायक प्रतिनिधि अमित राठौर, वरिष्ठ अधिवक्ता, कांग्रेस नेता एवं शिक्षा विभाग के विधायक प्रतिनिधि गिरधर जायसवाल, सामाजिक कार्यकर्ता एवं युवा नेता पिंटू ठाकुर, उगेंद्र अग्रवाल पप्पू,राजीव जायसवाल, रोहित यादव,रमेश गवेल, जय बाबू गवेल, यसवंत साहू, हेमू सोनी, धनेश्वर जायसवाल,पार्षद रामसजीवन देवांगन,पार्षद गजाधर यादव,पूर्व पार्षद सम्मेलाल गवेल, कमल शर्मा, सोनू कुरेशी, पार्षद घनश्याम जायसवाल, जनपद सदस्य अशोक यादव,लव सोनी,कांग्रेस नेता भवानी तिवारी, मंडी सदस्य जगेश्वर सिंह पूर्व मंडी अध्यक्ष सरवन सिंह सिदार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश चंद्र अग्रवाल कालू, प्यारे लाल पटेल, मंडी सदस्य रेशम पटेल, सुरेश देवांगन सहित विधानसभा क्षेत्र के एवँ जिले के कॉग्रेस नेताओं ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरण दास महन्त,आयुक्त हाउसिंग बोर्ड सत्यनारायण राठौर एवं कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना को धन्यवाद ज्ञापित किया है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *