खराब सड़कों के विरोध में चंद्रपुर कि पूर्व भाजपा प्रत्याशी संयोगिता सिंह करेगी 18 अक्टूबर को तुलसीडीह से डभरा तक की पदयात्रा

पदयात्रा पश्चात सौंपा जाएगा ज्ञापन,चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर जनसंपर्क में जुटी पूर्व विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव की धर्म पत्नी संयोगिता

सक्ती- चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र की वर्ष- 2018 में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी रही जशपुर घराने की बहुरानी  संयोगिता सिंह जूदेव चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न प्रमुख मार्गों की जर्जर स्थिति को लेकर 18 अक्टूबर को दोपहर 1:00 बजे से तुलसीडीह से डभरा तक की पदयात्रा करेंगी तथा इस पद यात्रा को लेकर जहां चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी ने जोर-शोर से इसका प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को इस पदयात्रा में शामिल होने का आग्रह किया है, तो वही पदयात्रा तुलसीडीह से प्रारंभ होकर डभरा तक आएगी तथा डभरा में सभा के पश्चात ज्ञापन सौंपा जाएगा

स्वयं यात्रा की नेतृत्व कर्ता  संयोगिता सिंह जूदेव ने कहा है कि आज चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की जर्जर स्थिति किसी से छिपी नहीं है, तथा प्रदेश में 15 वर्ष वर्ष 2003 से 2018 तक भाजपानीत डॉ रमन सिंह के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने इस प्रदेश के विकास को एक नई दिशा दी, किंतु वर्ष-2018 के बाद से जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई है सरकार की उदासीनता के चलते सड़कों की स्थिति हो गई है, जिसके चलते आज विगत 4 वर्षों में चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों का सड़कों पर चलना दूभर हो गया है,तथा लोग परिवर्तित मार्गो से यात्रा करने को मजबूर है तथा इन्हीं सब बातों को लेकर एवं जन भावनाओं को देखते हुए वे खस्ताहाल एवं गुणवत्ता हीन सड़क निर्माण के आक्रोश में अपनी पदयात्रा करेगी

उल्लेखित हो कि संयोगिता सिंह के कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार आगामी दिनों में फरसवानी से डभरा,बेल्हाडीह से छोटे सीपत, सकर्रा से बुंदेली होते अड़भार, भदरी चौक से अड़भार,फगुरम से देवरघट्टा, सुखदा से कोटमी, ओडेकेरा से तुण्डरी, सपोस से बिजनी होते हुए कोटमी, बालपुर से चंद्रपुर, खुरघुटी से डभरा, परसाडीह से मुक्ता,मिरौनी से चंद्रपुर, साराडीह से डभरा,राधापुर से बघोद एवं ओडेकेरा चौक से भदरी चौक तक भी पदयात्रा प्रस्तावित है

 

संयोगिता युद्धवीर सिंह जूदेव ने 13 अक्टूबर को भी क्षेत्र में दौरा किया, जिसमें अपने गृह निवास हरदी में राजू बरेठ बूथ अध्यक्ष ग्राम चुराघाठ सौजन्य मुलाक़ात की.निवास हरदी में गोविन्द राम साहू से सौजन्य मुलाक़ात की, ग्राम साल्हे के ग्रामवासियों युवाओं एवं महिलाओं से जनसंपर्क एवं सौजन्य मुलाक़ात की, नर्मदा पटेल बूथ अध्यक्ष ग्राम साल्हे के परिवार से सौजन्य मुलाकात की, अमित महंत ग्राम साल्हे के परिवार से सौजन्य मुलाक़ात की, ग्राम बारपीपर के ग्रामवासियों युवाओं एवं महिलाओं से जन संपर्क एवं सौजन्य मुलाक़ात की, रामेश्वर सोनवानी बूथ अध्यक्ष ग्राम बारपीपर की भाभी स्व दरसमति के दशकर्म पश्चात परिवार से सौजन्य मुलाक़ात की, ग्राम भजपुर में ग्राम वासियों एवं युवा साथियों महिलाओं से जन संपर्क एवं सौजन्य मुलाकात की,उपरोक्त कार्यक्रमों में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता,महिलाये, युवा वर्ग उपस्थित रहे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *