पुलिस जनदर्शन पंडरिया में पुलिस कप्तान ने सुनी समस्या त्वरित निराकरण करने संबंधित को दिए थे निर्देश

गुमशुदा महिला को कर्नाटक से तलाश कर सकुशल परिजनों को पंडरिया पुलिस ने किया सुपूर्द,  गुमशुदा महिला के बच्चों द्वारा मां को देखकर हुये प्रफुल्लीत परिवार जनों में दौड़ी खुशियों की लहर।

कबीरधाम पुलिस कप्तान एवं थाना पंडरिया पुलिस टीम का परिजनों के द्वारा किया गया धन्यवाद ज्ञापित

पंडरिया थाना में लगे जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान प्रार्थी अपनी बहू की गुमशुदगी की पता तलाश की फरीयाद लेकर पंडरिया अनूविभाग के जनदर्शन कार्यक्रम थाना पंडरिया परिसर में उपस्थित पुलिस कप्तान कबीरधाम डॉ. लाल उमेंद सिंह के समक्ष फरियाद लेकर आए थे। जिस पर पुलिस कप्तान के द्वारा महिला संबधी शिकायत का जल्द से जल्द निराकरण करने पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया नरेंद्र कुमार बेंताल एवं थाना प्रभारी निरीक्षक  मुकेश यादव को निर्देशित किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए बिना किसी विलंब किए तत्काल पंडरिया पुलिस टीम गठित कर गुमशुदा के पता तलाश के लिये टीम जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में तथा अन्य स्थानों में महिला के होने के संभावित प्रदेश महाराष्ट्र, आन्ध्रप्रदेश, तेलांगना, कर्नाटक की ओर भेजा गया। साथ ही गुमशुदा की तलाश हेतु साइबर सेल टीम की भी मदद ली गई। जिस पर जल्द ही पुलिस टीम को सफलता प्राप्त हुआ और गुमशुदा महिला को दिनांक 28.02.2022 को हाजा कालोनी रोजा थाना रोजा जिला कलबुर्गी कर्नाटक प्रांत से पुलिस टीम द्वारा गुम महिला को दस्तयाब कर दिनांक 02.03.2022 को गुमशुदा महिला को उसके परिजनों को थाना पंडरिया में सकुशल सौंपा गया, गुमशुदा महिला के छोटे-छोटे दोनों बच्चों द्वारा अपनी मां को देखकर व गुमशुदा महिला के पुरे परिवार अपने बीच गुमशुदा को पाकर प्रफुल्लीत होकर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक एवं पंडरिया पुलिस के कार्यों की जमकर सराहना की गई।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *