जांजगीर-चांपा जिले में दुकानदारों को मास्क पहनना एवं दुकानों के सामने गोल घेरा बनाना किया गया अनिवार्य

31 दिसंबर को जिला पंचायत जांजगीर के सभागार में कलेक्टर की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में दिए गए दिशा निर्देश

नगर पालिका प्रशासन सक्ती ने भी लोगों से करी अपील- कोविड नियमो का करें सख्ती से पालन

सक्ती- जांजगीर-चांपा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ शासन के दिशा निर्देशानुसार जांजगीर चांपा कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला ने 31 दिसंबर को जिला पंचायत के सभागार में समस्त शासकीय विभागों की एक बैठक आयोजित की, जिसमें जिले के समस्त दुकानदारों को अपनी दुकानों के सामने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने हेतु गोल घेरा बनवाने तथा दुकान में आने वाले ग्राहकों तथा दुकानदारों को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है, साथ ही होटलों, सार्वजनिक स्थानों पर आयोजित पार्टियों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है, एवं हाट बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य करने के भी निर्देश दिए गए है, एवम 15 से 18 वर्ष तक के सभी बच्चों को 3 जनवरी से कोविड-19 के टीकाकरण किए जाने हेतु भी व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए हैं, 31 दिसंबर को आयोजित बैठक के दौरान ओमिक्रांन के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए समय पूर्व समस्त सरकारी विभागों को तैयारियां पूर्ण करने का भी निर्देश दिया गया, जिसमें नगर पालिका परिषद शक्ति की ओर से प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश त्रिवेदी एवं मोहम्मद इब्राहिम खान प्रतिनिधि के रुप में उपस्थित हुए, तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका शक्ति राजेश त्रिवेदी ने भी जांजगीर में संपन्न बैठक के पश्चात शक्ति नगर पालिका क्षेत्र के समस्त नागरिकों एवं दुकानदारों से भी आग्रह किया है कि वे शासन के ओमीक्रान के दिशा- निर्देशों का सख्ती से पालन करें एवं बिना कार्य के अपने घरों से बाहर ना निकले, तथा मास्क को अनिवार्य रूप से लगाएं एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने स्वयं को एवं अपने परिवार को सुरक्षित रखें, प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश त्रिवेदी ने कहा है कि जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशानुसार शहरी क्षेत्र के समस्त दुकानदार अपनी दुकानों में मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं तथा नगरपालिका की टीम समय-समय पर इसकी जांच करेगी एवं जांच में कोविड-19 दिशा- निर्देशों का उल्लंघन पाए जाने पर आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी, साथ ही नगर पालिका प्रशासन ने लोगों से आग्रह किया है कि वे हाथों को सेनीटाइजर से धोते रहें एवं कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सावधानी बरतें

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *