बालोद के अर्जुन्दा क्षेत्र में डॉग बाइट के 16 केस आये सामने, घायलों का किया गया उपचार, वही संसदीय सचिव निषाद के निर्देश पर निकाय, वन और पुलिस की सयुंक्त टीम पागल कुत्ते को पकड़ने चला रही अभियान, कराई जा रही मुनादी…. देखें वीडियों

बालोद– जिले के अर्जुन्दा क्षेत्र में डॉग बाइट के 16 केस सामने आने से लोगों में हड़कंप मच गया है। हालांकि अभी तक कोई बड़ी घटना नही घटी है। डॉग बाइट से घायल सभी की स्थिति सामान्य है। आपको बता दे कि बीते 3 दिनों में अर्जुन्दा सहित ग्राम मटिया, ओढ़ारकसरी में एक पागल कुत्ते ने कुल 16 लोगों को काटा है। जिसमें एक 6 वर्षीय बच्ची और दो कॉलेज के स्टूडेंट भी शामिल है। डॉग बाईट से घायल सभी को अर्जुन्दा स्तिथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज़ किया गया है। वही घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के विधायक एवं संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद भी अस्पताल पहुच घायलों से मुलाक़ात की और उनका हालचाल जाना। साथ ही बेहतर से बेहतर इलाज करने डॉक्टरों को निर्देश दिए। डॉक्टर की माने तो डॉग बाईट से पीड़ित सभी की स्तिथि सामान्य है और एआरवी भी पर्याप्त मात्रा में होने की बात कही।

वही संसदीय सचिव निषाद ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पागल कुत्ते को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए पशु, वन और नगर पंचायत के कर्मचारियों को निर्देशित किया है। प्रशासनिक अधिकारियों को आसपास के गांव में मुनादी करवाने के लिए कहा गया हैं। निषाद सोमवार की रात और आज मंगलवार को दूसरे दिन भी अस्पताल पहुंच कर घायलों से मुलाकात की। वही निषाद ने अपील की है कि जब तक पागल कुत्ते को पकड़ा नहीं जाता। तब तक छोटे बच्चों को घर पर सुरक्षित रखें। वही निषाद के निर्देश पर क्षेत्र में मुनादी भी कराई जा रही है। नगर पंचायत, वन विभाग और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम कुत्ते को ढूंढ रही है। वही संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद द्वारा कुत्ते के काटने से घायल हुए लोगों का नियमित रूप से टिका लगाने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *