15 साल में बीजेपी ने अनाप शनाप भर्ती की : मंत्री कवासी लखमा

रायपुर. प्रदेश के अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण (Regularization) को लेकर रार जारी है. विपक्ष सदन से लेकर मैदान तक सरकार को घेरने में लगी है. वहीं पूर्व मंत्री केदार कश्यप (Kedar Kashyap) ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस (Congress) ने कहा था कि सत्ता में आते ही नियमित करेंगे. लेकिन अब लॉलीपॉप दिखाने का काम कर रहे हैं. सरकार ने कर्मचारियों के साथ वादाखिलाफी की है. केदार कश्यप के इस बयान पर मंत्री कवासी लखमा (Kawasi Lakhma) ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा, नियमितीकरण को लेकर हमारी सरकार गंभीर है. 15 साल में बीजेपी ने अनाप शनाप भर्ती की. अब हम पर इल्जाम लगा रहे, ये गलत है.

मंत्री कवासी लखमा ने पूर्व मंत्री केदार कश्यप के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि किसी को सपना देखने से मना थोड़ी कर सकते हैं. वे कुछ भी बोले जनता उन्हें नकार चुकी है. उनके कार्यकाल में बस्तर बर्बाद हुआ. कांग्रेस उनकी बर्बादी को ठीक कर रही. बस्तर की सभी सीटों पर कांग्रेस का कब्जा होगा. आगामी लोकसभा चुनाव भी जीतेंगे. अनियमित कर्मचारियों के विधानसभा घेराव को लेकर मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि लोकतंत्र में अपनी मांग रखने का अधिकार सबको है.

नियमितीकरण को लेकर हमारी सरकार गंभीर. वे फिर भी आंदोलन कर रहे तो स्वागत है. 15 साल में बीजेपी ने अनाप शनाप भर्ती की.अब हम पर इल्जाम लगा रहे, ये गलत है. मंत्री लखमा ने कहा सभी विभागों की जानकारी इकट्ठा की जा रही है. सीएम भूपेश बघेल इसी कार्यकाल में नियमितीकरण पर विचार करेंगे.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *