गुंडरदेही विधानसभा सहित 05 विधानसभा क्षेत्रों में डॉ.शांति कुमार ने किया निषाद पार्टी के अधिकार जागरण जनसभा का प्रचार-प्रसार

निषाद पार्टी को मिला केवट समाज का आशीर्वाद

शिवरीनारायण। छत्तीसगढ़ राज्य मत्स्य सलाहकार मंडल छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व सदस्य डॉ.शांति कुमार कैवर्त्य ने बिलासपुर-सकरी में 13 जून 2023 को आयोजित निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय कुमार निषाद जी की अधिकार जागरण विशाल जनसभा को सफल बनाने के लिए गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के अलावा कसडोल, बिलाईगढ़ ,पामगढ़ एवं बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव का इस चिलचिलाती धूप में तूफानी दौरा कर ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से जोर शोर से प्रचार कार्य किया।
निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.संजय कुमार निषाद के इस अधिकार जागरण सभा को इस वर्ष होने वाली विधानसभा चुनाव के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस अधिकार जागरण सभा के साथ ही निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.निषाद के पार्टी के द्वारा पार्टी के पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओं तथा मछुआ समाज के प्रबुद्ध जनों को विशेष चुनावी प्रशिक्षण दिए जाने की बातें कही जा रही है। ज्ञात हो कि एनडीए गठबंधन में निषाद पार्टी भी है और उत्तर प्रदेश सरकार में डॉ. संजय निषाद को कैबिनेट मंत्री बनाया है। आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भी भाजपा और निषाद पार्टी के साथ गठबंधन से इनकार नहीं किया जा सकता। डॉ. निषाद ने पिछले वर्ष 25 अप्रैल 2022 को राजधानी रायपुर में निषाद पार्टी की एक महती सम्मेलन के दौरान बीजेपी के साथ गठबंधन किए जाने की बात कही थी।
इस महती अधिकार जागरण महासभा की तैयारी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव छत्तीसगढ़ प्रभारी संजय राजपूत,प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार निषाद, सचिव इन्नल बिंद, बिलासपुर जिला अध्यक्ष राजकुमार निषाद, जांजगीर-चांपा जिला महासचिव त्रिपति कैवर्त्य सहित प्रदेश के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा जोर-शोर से की जा रही है। इस आयोजन को व्यापक जनसमर्थन भी मिल रहा है।
छत्तीसगढ़ केवट (निषाद) समाज केंद्रीय संगठन ने निषाद पार्टी के इस आयोजन के कारण अपनी चुनावी प्रक्रिया जैसी महती विषय हेतु 13जून को आहूत बैठक को स्थगित कर निषाद पार्टी को अपना समर्थन- आशीर्वाद दिया है। इससे पार्टी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं तथा महुआ जन में काफी उत्साह देखा जा रहे हैं। जनमानस में इसकी अच्छी खासी चर्चा है।
केंद्रीय संगठन द्वारा निषाद पार्टी को दिए आशीर्वाद को लेकर आगामी विधानसभा चुनाव में सुखद सामाजिक परिवर्तन का कयास लगाया जा रहा है। वही मत्स्य विकास सलाहकार मंडल छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व सदस्य डा.शांति कुमार कैवर्त्य ने छत्तीसगढ़ के 05 विधानसभा क्षेत्रों के विभिन्न ग्रामों का तूफानी दौरा कर समाज जनमानस को इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है। डॉ.कैवर्त्य ने गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र सहित कसडोल,पामगढ़,बिलाईगढ़ एवं बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के लगभग 70 ग्रामों का दौरा किया है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *