शक्ति की महत्वपूर्ण खबरें एक साथ– गुणवत्ता हीन निर्माण कार्य को लेकर शक्ति कलेक्टर नूपुर की कड़ी फटकार, निर्माण एजेंसी तथा संबंधित विभाग को दिए निर्देश, गुणवत्ता सुधारो वर्ना होगी कड़ी कार्रवाई, बेरोजगारों को मिल गए 82 लाख रुपए, मतदाता सूची को लेकर 2 जून को होगी राजनीतिक दलों की बैठक, प्रशासन को दो सुझाव- पुरस्कार प्राप्त करो एक लाख

सक्ती-जिले की कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने नवीन जिला सक्ती में स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न निर्माण कार्य के एजेंसी सीजीएमएससी के अधिकारियों और प्रगतिरत कार्यों में कार्य कर रहे ठेकेदारों के कार्यों की समीक्षा की, उल्लेखनीय है कि नवीन जिला सक्ती में स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार के लिए कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा हैं। नवीन जिले में हमर लैब, नया एमआरसी, बीपीएचयू तथा 10 बेड, 20बेड और 6 बेड वार्ड के स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसकी कलेक्टर द्वारा सतत समीक्षा की जा रही हैं। इसी तारतम्य में निर्माण एजेंसी और कार्यरत ठेकेदारों के कार्यों की कलेक्टर द्वारा समीक्षा की गई,सीजीएमएससी द्वारा हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में रिनोवेशन के लिए वर्ष 2022 में 3.5 लाख का कार्यादेश समंधित ठेकेदार को किया गया था, जिसके उपरांत ठेकेदार द्वारा उक्त कार्य में अधूरा और गुणवत्ताहीन कार्य पाए जाने पर कलेक्टर ने नाराजगी जताई। साथ ही ठेकेदार द्वारा 6 बेड वार्ड चिसदा, करही , छपोरा, मोंहन्दी कला, 20 बेड वार्ड मालखरौदा में निर्माणकार्य किया जा रहा है। जिस पर कलेक्टर ने ठेकेदारो द्वारा किए जाने वाले कार्यों की सतत मॉनिटरिंग करने तथा गुणवत्ताहीन कार्य पाए जाने पर उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु सीजीएमएससी के ईई को निर्देशित किए है। बैठक में सीजीएमएससी के अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सूरज सिंह राठौर, डीपीएम अर्चना तिवारी, समस्त बीएमओ आदि उपस्थित थे

बेरोजगारी भत्ता योजना : नवगठित सक्ती जिले के 3295 हितग्राहियों के खाते में द्वितीय किस्त की 82 लाख रुपए से अधिक की राशि हुई अंतरित

सकती-मुुुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा अपने निवास कार्यालय रायपुर से 31 मई को वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत छत्तीसगढ़ के 1 लाख 5 हजार 395 हितग्राहियों के खाते में दूसरी किस्त 32 करोड़ 35 लाख 25 हजार रूपए की राशि का अंतरण किया गया। इसी क्रम में नवगठित सक्ती जिले के तीन हजार दो सौ पंचानबे हितग्राहियों के खाते में दूसरी किस्त की 82 लाख 37 हजार पांच सौ रुपए की राशि अंतरित हुई। मुख्यमंत्री  बघेल ने रायपुर के कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं के साथ ही विभिन्न जिलों के लाभार्थी युवक-युवतियों से चर्चा कर उनकी प्रतिक्रिया ली। उन्होने लाभार्थियों के नाम, पता, योग्यता, पारिवारिक स्थिति, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, उनके भविष्य की योजना आदि के बारे में जानकारी ली और उन्हे बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बेरोजगारी भत्ता एक छोटा सा सहयोग है, इसके माध्यम से वे आगे की तैयारी करें। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य सिर्फ बेरोजगारी भत्ता देना ही नहीं बल्कि कौशल एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण देकर उनका प्लेसमेंट करना है। कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने बेरोजगारी भत्ता प्राप्त सभी हितग्राहियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में कलेक्टर सहित विभागीय अधिकारी एवं हितग्राही शामिल हुये

फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2023,सभी राजनैतिक पदाधिकारियों की बैठक 2 जून को होगी आयोजित

सक्ती-उप जिला निर्वाचन अधिकारी जिला सक्ती से प्राप्त जानकारी अनुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 1 अक्टूबर 2023 की स्थिति में संपन्न कराया जाना है। आयोग के निर्देशानुसार जिले के प्रत्येक मतदान केंद्रों में राजनीतिक दलों द्वारा बूथ लेवल एजेंट ( बीएलए ) नियुक्त किया जाना है। इसके संबंध में जिला कार्यालय के सभाकक्ष में 2 जून को 12 बजे सभी राजनैतिक पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई है। उक्त बैठक में निर्धारित समय पर उपस्थित होने का आग्रह किया गया है।

बदलेगा किसान किताब का नाम, मुख्यमंत्री ने लोगों से मांगा सुझाव, मिलेगा एक लाख रूपए का पुरस्कार

सक्ति- छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा दिनांक 15 मई 2023 को जिला बलौदा बाजार भाटापारा के विधानसभा क्षेत्र भाटापारा के ग्राम कड़ार में आयोजित भेंट मुलाकात के दौरान भू-अधिकार एवं ऋण पुस्तिका या किसान किताब की कृषक के जीवन में महत्ता को दृष्टिगत रखते हुये इसे एक नया सम्मान जनक नाम देने का आव्हान आम जनता से किया गया है और इसके नामकरण के लिए आम जनता से प्रस्ताव आमंत्रित करने एवं प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को एक लाख रुपए का पुरस्कार दिये जाने की घोषणा की गयी है,मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप नामकरण को अंतिम रूप देने के लिये प्रतिभागियों से सुझाव आमंत्रित किये जाने हेतु विभाग द्वारा एक ऑनलाईन वेब पोर्टल तैयार किया गया हैं। जिसका लिंकhttps://revenue.cg.nic.in/rinpustika है। इस पर प्रत्येक प्रतिभागी अपने मोबाईल नंबर को रजिस्टर कर अपनी एक प्रविष्टि 30 जून 2023 तक अपलोड कर सकते है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *