वहीं शाम को बहेसर के राम लीला कर बैकुंठ धाम में रावण दहन किया गया
तिल्दा नेवरा :– माता रानी का पूजा कर विसर्जन के लिए निकली, वहीं बहेसर में धूमधाम से किया गया दुर्गा विसर्जन मंगलवार को मां दुर्गा को गली गली भर्मन कर डोल, मांदर के साथ किया गया माँ दुर्गा का विसर्जन, माता रानी को अंतिम विदाई देनें के लिए उमड़ा भीड़, बहेसर के बड़े तालाब में किया गया माता रानी का विसर्जन, लोगों के आँख में माता रानी को विदाई देते समय आया आंसू, जिसमें सभी ग्राम वासी उपस्थित थे,

वहीं बहेसर में राम लीला तीन दोनों से चल रहीं थीं, पहला दिन बहेसर में ताड़का वध ,व दूसरा दिन, धनुष यज्ञ, वहीं तीसरा दिन कुंभा करन आदि वध बहेसर के राम लीला मंडली के द्वारा दिखाया गया, और मंगलवार को बैकुंठ धाम में बहेसर के नवयुक के द्वारा लीला कर रावण वध किया गया,
और रात्रि में छोटे छोटे बच्चों के लिए डांस कार्यक्रम रखा गया था, जुसमे रात के लगभग रात्रि के 1 बजे डांस कार्यक्रम समाप्त किया गया, छोटे बच्चे डांस के लोगों का मन मोह लिया, जिसमें सभी ग्राम वासी बड़े भाव के साथ डांस का आनंद लिया.