किसान और सरकारी जमीन पर दलाल का अवैध कब्जा

किसान और सरकारी जमीन पर दलाल का अवैध कब्जा

ग्रामीणों की शिकायत पर जमीन दलाल द्वारा शासकीय भूमि पर किये जा रहे अवैध बाउंड्रीवाल को पूर्व विधायक व पूर्व जिलाध्यक्ष ने मौके पर जाकर कराया बंद

बालोद, झलमला-दुर्ग मुख्य मार्ग में लगे ग्राम सिवनी के व्यवसायिक काम्प्लेक्स के पीछे जमीन दलालों द्वारा नियम कायदों को ताक पर रख अवैध प्लाटिंग की जा रही हैं। ये पूरा अवैध प्लाटिंग कालोनाईजर एक्ट नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए स्थानीय प्रशासन के नाक के नीचे की जा रही है। लेकिन उक्त प्लाट तक जाने के लिए रास्ता नही होने की वजह से अब जमीन दलाल शासकीय जमीन पर कब्जा कर बाउंड्रीवाल बनाने की तैयारी में जुट गया है। जिससे पीछे स्तिथ किसानों की जमीन में जाने का रास्ता अवरुद्ध हो रहा था। जिसको लेकर ग्राम पंचायत सिवनी के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी इसका विरोध करते हुए सुभाष नाहटा गंजपारा बालोद एवं लक्ष्मण देवांगन ग्राम सिवनी के विरुद्ध कार्यवाही कर शासकीय भूमि खसरा नंबर 99 के व्यवसायिक काम्लेक्स एवं अन्य शासकीय भू-भाग पर किए जा रहे अवैध कब्जा पर तत्काल रोक लगाकर निर्माण सामाग्रियों को हटाये जाने की मांग को लेकर कलेक्टर, थाना प्रभारी व विधायक के नाम को लिखित ज्ञापन सौपा है।

शासकीय भूमि पर किये जा रहे बाउंड्रीवाल के काम को कराया गया बंद
अपनी समस्या और भूमाफिया द्वारा प्रताड़ित कर दबंगई पूर्वक शासकीय भूमि पर किये जा रहे कब्जे को लेकर ग्राम सिवनी के ग्रामीण पूर्व विधायक भैयाराम सिन्हा से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराए। किसान ग्रामीणों को हो रही परेशानी को देखते हुए मामले पर तत्काल सज्ञान लेते हुए पूर्व विधायक भैया राम सिन्हा एवं पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्णा दुबे गुरुवार को सिवनी पहुचकर वस्तुस्थिति से अवगत हुए । जिसके बाद पूर्व विधायक ने भी पाया कि भूमाफियाओं के मनमानी से किसान वर्ग आज वास्तव में परेशान हो चुके है। जिसके बाद पूर्व विधायक ने शासकीय जमीन पर जमीन कारोबारी द्वारा कराए जा रहे बाउंड्रीवाल कार्य में लगे जेबीसी मशीन को बंद कराया और नाराजगी भी व्यक्त की। जिसके बाद अधिकारियों को शासकीय जमीन को खाली करने के लिए निर्देशित किया।
दौरान चंद्रेश हिरवानी, जमील बक्स, कमलेश श्रीवास्तव, साजन पटेल, ग्रामीण टोमन धाकड़, पंच रमेशर निषाद, जाग्रित भास्कर, धनीराम निषाद, कमलेश सहारे, खिलु साहू, रतन साहू, कोटवार गुलशन दास सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

शासकीय भूमि में बनाया गया व्यवसायिक परिसर
ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम सिवनी पहनं 21, रानिमं झलमला स्थित शासकीय भूमि खसरा नंबर 99 रकबा 0.26 है। आज से लगभग 13 वर्ष पूर्व व्यवसायिक परिसर भवन ग्राम पंचायत सिवनी द्वारा निर्माण कराया गया और शेष खाली भूमि को मछली पसरा व सब्जी बेचने वाले छोटे व्यवसायियों को व्यवसाय करने हेतु आबंटित किया है। उक्त शासकीय भूमि खसरा नंबर 98 के अगल-बगल में भूमि खसरा नंबर 128, 129 लगा हुआ है। भूमि खसरा नंबर 128 जो वर्तमान में सुभाष नाहटा पिता गुलाबचंद नाहटा गंजपारा बालोद के नाम पर राजस्व अभिलेख में दर्ज है। सुभाष नाहटा द्वारा खसरा नंबर 128 को अज्जू सांखला बालोद से क्रय किया गया है। उक्त भूमि खसरा नंबर 128 को पूर्व भूमिस्वामी अज्जू सांखला बालोद द्वारा जमीन खरीदी करने के समय हल्का पटवारी एवं राजस्व निरीक्षकों से नाप-जोख कर सीमांकन कराया था। उस समय खसरा नंबर 99 के क्षेत्रफल 0.26 है। जिसमे कोई अतिरिक्त जमीन नहीं निकला गया। तत्पश्चात जमीन पर सीमेंट पोल लगाकर अज्जू सांखला द्वारा कब्जा कर जमीन को सुरक्षित किया था।

जमीन दलाल द्वारा शासकीय भूमि पर गड्डा खोदवाकर कॉलम खड़ा कर किया जा रहा अवैध कब्जा
ग्रामीणों ने बताया कि अज्जू सांखला द्वारा भूमि खसरा नंबर-128 को सुभाष नाहटा के पास बेच दिया। तब सुभाष नाहटा द्वारा पुनः माह अप्रैल 2023 में हल्का पटवारियों एवं राजस्व निरीक्षकों से मिलीभगत करके नाप-जोख कराकर सीमांकन से कराया गया। जिसमें हल्का पटवारियों एवं राजस्व निरीक्षकों द्वारा लाभ कमाकर नाप-जोख कर 20 फीट शासकीय भूमि खसरा नंबर 99 में दर्ज होना बताया गया। जिसका विरोध ग्राम पंचायत सिवनी एवं ग्रामवासी द्वारा किया गया। इसके पश्चात सुभाष नाहटा द्वारा जमीन दलाल लक्ष्मण देवांगन को शासकीय भूमि खसरा नंबरा 99 में अवैध कब्जा करने के लिये सौप दिया। तब लक्ष्मण देवांगन ग्राम सिवनी द्वारा शासकीय भूमि पर छड़ रेत, सीमेंट, इंट, गिट्टी एवं अन्य निर्माण सामग्री रखकर गड्डा खोदवाकर कॉलम खड़ा कर अवैध कब्जा कर लिया गया है और 13 साल से मछली पसरा व सब्जी बेचने वाले छोटे व्यवसायियों को भी हटाकर निर्माण सामाग्रियों को रख दिया गया है। जिसे मछली पसरा व सब्जी बेचने वाले छोटे व्यवसायियों का व्यवसाय बंद हो गया है।

जमीन दलालों द्वारा सिवनी के ग्रामीणों के साथ किया दुर्व्यवहार-
पूरे मामले में ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत सिवनी के पदाधिकारियों एवं ग्रामवासियों द्वारा अवैध कब्जा हटाने कहने पर सुभाष नाहटा एवं लक्ष्मण देवांगन द्वारा पंचायत के प्रतिनिधियों और ग्रामीणों के साथ ही अभद्र तरीके से दुर्व्यवहार करते हुए शासकीय जमीन को अपनी जमीन बताकर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा था। लेकिन जमीन कारोबारियों के आतंक से भयभीत ग्रामीणों ने पहले जनदर्शन में आवेदन लगाए। लेकिन प्रशासनिक कार्यवाही में विलंब के चलते भूमाफिया द्वारा लगातार तेजी से शासकीय जमीन पर कब्जा करने का प्रयास से नाराज ग्रामीण सीधे पूर्व विधायक से मदद की गुहार लगाए और पूर्व विधायक के दखल से शासकीय जमीन फिलहाल जमीन कारोबारियों के कब्जे से हट गया। लेकिन दूसरी तरफ ग्रामीणों में अभी भी इस बात की नाराजगी देखी जा रही है की बालोद जिले में लगातार भूमाफियाओं के आतंक के बावजूद राजस्व विभाग इन पर नकेल कसने से क्यों बचते नजर आ रहे है।

रिद्धि सिद्धि कालोनी का रास्ता को किया गया बंद-
आपको बता दे जमीन के अवैध कारोबारियों के दबंगई से जहां अब ग्रामीण परेशान है। वही इनकी अवैध कालोनी के चपेट में इस क्षेत्र के रहवासी भी आ रहे है। सिवनी में शासकीय जमीन पर भूमाफियाओं के कब्जे की शिकायत के बाद गुरुवार को विवाद इस कदर बढ़ गया कि ग्रामीणों ने सिवनी में ही बसे अवैध कालोनी के रास्ते को स्थानीय ग्रामीण पंचायत प्रतिनिधियों ने भूमाफियाओं के ही जेसीबी से गढ्ढे खोदकर बंद करवा दिया।

निवेश क्षेत्र से बाहर फिर जमीन परिवर्तित कैसे
अवैध प्लाटिंग का कारोबार बिना प्रशासनिक अमला के साठगांठ से नही चल सकता। इसके कई उदाहरण बालोद जिले में देखने को मिल सकता है। आपको बता दे सिवनी व झलमला दोनो ही क्षेत्र पुराने मास्टर प्लान के अनुसार निवेश क्षेत्र से बाहर आते है। बावजूद इसके इन दोनो क्षेत्रों में अवैध प्लाटिंग वाले कई जमीनों का डाईवर्शन कर दिया गया है ।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *