टारगेट एनकाउंटर है, तो सेना को शुभकामनाएं : दीपक बैज

रायपुर। नारायणपुर- दंतेवाड़ा सीमा पर हुए नक्सली मुठभेड़ में जवानों ने 31 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। बताया जा रहा है कि मुखबिरों से सूचना मिलने के बाद से अधिकारियों बड़े ऑपरेशन की तैयारी शुरू कर दी थी और महज 4 घंटे के भीतर छत्तीसगढ़ के बेस्ट 1000 जवानों की टीम खड़ी कर दी। वहीं, जंगल में गए जवानों और नक्सलियों के बीच करीब 2 घंटे तक लगातार मुठभेड़ होती रही। जवानों ने नक्सलियों को ऐसे घेरा था कि बचकर निकल पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन था। नक्सलियों के खिलाफ ये अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन है, जिसकी पूरे देश में चर्चा हो रही है।

वहीं, नक्सली घटना पर सियासी बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है। दअरसल नरायणपुर- दंतेवाड़ा सीमा पर हुए नक्सली मुठभेड़ पर पीसीसी चीफ दीपक बैज का बड़ा बयान सामने आया है। पीसीसी चीफ दीपक बैज का कहना है कि निश्चित रूप से 30 से ज्यादा नक्सली ऑपरेशन के दौरान मारे गए हैं। टारगेट एनकाउंटर है, तो सेना को शुभकामनाएं। उन्होंने अमित शाह की नक्सलियों के खात्मे की रणनीति को लेकर कहा कि अमित शाह अचानक से नहीं आए है वो तो 10 साल से हैं।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *