शादियों के मुहूर्त हुए कम तो जनता को मिली राहत, सब्जियों के दामों में आई भारी गिरावट

देहरादून: शादियों के सीजन में सब्जियों के दामों में हुई बढ़ोतरी मुहूर्त कम होने से नीचे आई हैं। सब्जियां कुछ सस्ती होने से जनता को राहत मिली है। इसके बाद भी मटर अभी भी 120 रुपये है। शिमला मिर्च एवं गोभी भी 60 रुपये प्रति किलो बिक रही है। 30 नवंबर से 13 दिसंबर तक रिकॉर्ड शादियां हैं। इस बीच सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। हरिद्वार शहरी इलाके में ज्यादातर सब्जियां देहात एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों व दिल्ली आजाद नगर मंडी से आती हैं। सामान्य रूप से सर्दियों में सब्जियां सस्ती हो जाती हैं। इस बार नवंबर के दूसरे पखवाड़े से सहालग में रिकॉर्ड शादियां हुईं। कोरोना महामारी के पश्चात् से हर गली-मोहल्ले में शाहनाई गूंजी। इसके कारण सब्जियों की कीमत आसमान छू गई।
कनखल निवासी ममता सैनी के अनुसार, सब्जियां महंगी होने से रसोई का बजट बिगड़ गया था। किलो में क्रय की जाने वाली सब्जियां पाव भर लेकर काम चलाना पड़ा। सब्जियों की बजाय दाल से काम चलाना पड़ा। अब जाकर कुछ राहत प्राप्त हुई है। ज्वालापुर के सब्जी विक्रेता अशोक कुमार बताते हैं कि नवंबर के अंतिम हफ्ते में शादियों के मुहूर्त कम हैं। जिससे सब्जियों का दाम कम हुआ है।
हरिद्वार में सब्जियों के भाव प्रति किलोग्राम रुपये में:- 
सब्जियां- सप्ताह भर पहले – अब
टमाट र- 80-60
प्याज – 50-40
गोभी – 80-60
मटर – 140-120
कद्दू – 40-30
बैगन – 40-30
करेला – 45-40
शिमला मिर्च – 100-60
लौकी – 40-30
पत्ता गोभी – 40-30
गाजर – 80-40
आलू – 30-25

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *