‘मरते दम तक राहुल-प्रियंका का वफादार रहूंगा..’पंजाब में सिद्धू का बड़ा बयान

अमृतसर: पंजाब कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने सोमवार को लुधियाना में बड़ा दावा करते हुए कहा है कि वह मरते दम तक राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के प्रति वफादार रहेंगे. इसके साथ ही साथ उन्होंने पंजाब विधानसभा चुनाव में महिलाओं के लिए 50 फीसदी आरक्षण देने की मांग की है.
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि, ‘पिछले 3 माह में जो काम हुआ, वह बीते 4.5 वर्षों में भी नहीं हुआ था. मैं मरते दम तक राहुल, प्रियंका गांधी के प्रति वफादार रहूंगा. यूपी में प्रियंका गांधी ने 2022 के चुनावों में महिलाओं के लिए 40 फीसद आरक्षण का ऐलान किया है. मैं कहूंगा, हमारे पंजाब मॉडल में भी महिलाओं को 50 फीसद कोटा दिया जाना चाहिए.’ उन्होंने कहा कि, ‘हम किसानों को 8000 करोड़ रुपए की सब्सिडी दे रहे हैं. बताओ कौन सा दूसरा प्रदेश इतनी सब्सिडी दे रहा है. अरविंद केजरीवाल से पूछें कि वह किसानों को कितनी सब्सिडी दे रहे हैं.’
वहीं, लुधियाना में कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग के दौरान कांग्रेस पार्टी के एकजुट चेहरे को सामने रखते हुए सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू दोनों एक साथ नज़र आए. इस दौरान सिद्धू ने कहा कि, ‘औद्योगिक क्रांति रूस और चीन में आई, किन्तु पंजाब के विकास के लिए माफिया राज को समाप्त करना होगा.’ उन्होंने कहा कि पंजाब का चुनाव नैतिक सिद्धांतों पर लड़ा जाएगा और ईमानदारों की विजय होगी. वहीं, सीएम चरणजीत चन्नी ने कहा कि, ‘महिलाओं को आरक्षण की आवश्यकता नहीं है. उन्हें उनके उचित हिस्से की जरूरत है जो कांग्रेस द्वारा हर संभव तरीके से प्रदान किया जाएगा.’

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *