मैं कोई संत नहीं हूं, जैसे को तैसा जवाब देता हूं,पंडित धीरेन्द्र कृष्णा शास्त्री (बागेश्वर बाबा)

रायपुर। पंडित धीरेन्द्र कृष्णा शास्त्री (बागेश्वर बाबा) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान नागपुर में दिए चुनौती को स्वीकार की है. विवाद और चुनौती को लेकर कहा कि मैं चुनौती स्वीकार करता हूं, रायपुर में चुनौती स्वीकार करता हूं, श्याम यहां रायपुर आए, टिकट का खर्च मैं दूंगा. मैं कोई संत नहीं हूं, जैसे को तैसा जवाब देता हूं. मेरे दरबार में फिर उनकी बातों को सुना जाएगा..

महाराष्ट्र में चुनौती को स्वीकार नहीं करने के आरोप पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि ये सनातन धर्म को टारगेट करने की सोची समझी साजिश है, जब हम दिव्य दरबार लगाएं तो वो क्यों नहीं आए ?. अब हमें बदनाम करने की कोशिश हो रही है. आरोप लगाने वाले छोटी मानसिकता के लोग हैं. हम 7 दिन की ही कथा करते हैं, अपने इष्ट का प्रचार करते हैं. हम अंधविश्वास के पक्षकार नहीं हैं. हम ये नहीं कहते की समस्या दूर कर सकते हैं, लेकिन कोशिश कर सकते हैं. अपने इष्ट पर भरोसा करते हैं.

क्या हनुमान जी की पूजा करना उनका प्रचार करना गलत है ? तो एफआईआर क्यों दर्ज की गई ? हमारी कथा 7 दिन की थी, हम कथा छोड़कर नहीं भागे. हिंदुओं के देवी देवता को इसलिए ही टारगेट बनाया जाता है, क्योंकि हम काफी भोलेभाले लोग होते हैं और हम धर्म के प्रति जागरूक हो रहें है. हमने कानून का उल्लंघन नहीं किया है, न करेंगे, महाराष्ट्र में दी गई चुनौती को पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने स्वीकार की. साजिशें चल रही हैं, लेकिन हम अपना काम करते रहेंगे. एक बागेश्वर सरकार को गिराने के लिए बहुत लोग लग गए हैं. लोग बोलते रहेंगे, हम अपना काम करते रहेंगे, हमने घोषणा की थी कि हमारे खिलाफ साजिश करने वाले सामने आएंगे, वे सामने आ रहे हैं, आगे भी आएंगे.

छत्तीसगढ़ के स्कूली बच्चो की शिक्षा को लेकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि स्कूलों में राम कथा और भागवत कथा अनिवार्य हैं. बच्चे शुरुआत से राम कथा सीखेंगे तो बड़े अधिकारी बनेंगे. नहीं तो जीवन बीत जाएगा, नहीं सीख पाएंगे. राज्यपाल अनुसुइया उईके धन्यवाद की पात्र हैं कि उन्होंने संपूर्ण छत्तीसगढ़ को राममय बनाने की कोशिश की.

कौन सी पार्टी के हैं ? इस पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि “हम बजरंग बली की पार्टी के हैं” वहीं पठान फिल्म का बॉयकॉट करने की बात पर कहा कि मैं अपनी बात पर अब भी क़ायम हूं. विराट कोहली के शतक मारने पर कहा कि अगर साधू के पास जाओगे तो शतक ही शतक लगेगा, जो भी चरणों में जाएगा, सुख मिलेगा.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *