हरदोई. टड़ियावां थाना क्षेत्र के ग्राम गौरा डांडा में एक महिला की लाश घर में साड़ी के फंदे से झूलती हुई मिली है. उसकी पहचान 28 साल की आरती के रूप में हुई है, जिनके पति रामनिवास दुबई में नौकरी करते हैं. महिला अपने ससुर के साथ गांव में रहती थी. यह घटना सोमवार की शाम को सामने आई, जब ससुर ने बहू का शव फांसी के फंदे से लटकता पाया.
बताया जा रहा है कि रामनिवास पिछले 8 सालों से दुबई के मस्कत शहर में नौकरी कर रहे हैं और कभी-कभार कुछ दिनों के लिए अपने घर आ जाते हैं. सोमवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे आरती ने अपने ससुर को बताया कि वह नहाने के लिए दूसरे घर जा रही है. इस दौरान ससुर राकेश खेत पर काम करने गए थे. जब राकेश खेत से वापस लौटे और बहू को घर पर न पाया, तो उन्होंने खोजबीन शुरू कर दी.
राकेश ने जब दूसरे घर में जाकर देखा तो वहां का मेन गेट अंदर से बंद था. इससे उसे अनहोनी की आशंका हुई और उसने ग्रामीणों की मदद से पड़ोसी के मकान की छत पर चढ़कर जीने के सहारे से अपने घर में प्रवेश किया. अंदर जाकर उसने देखा कि आरती का शव साड़ी के पल्लू से छत के कुंडे से लटक रहा था. घटना की जानकारी होते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया.
सूचना मिलते ही उप निरीक्षक विजय कुमार शुक्ला और वासु कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. महिला की शादी लगभग 10 साल पहले हुई थी और उसका मायका लखनऊ के थाना क्षेत्र माल के अंतर्गत गांव शंकरपुर निवासी गिरधारी लाल के यहां है.