खाना नहीं बनाने पर पति ने की पत्नी की हत्या, मिर्गी का दौरा बताकर शव का किया अंतिम संस्कार

कवर्धा। जिले में हत्या का एक मामला सामने आया है, जिसमें पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। मामला थाना चिल्फीघाटी के ग्राम राजाढार का है जहां खाना नहीं बनाने पर पति ने पत्नी की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद पति ने अपने रिश्तेदारों को मौत की वजह मिर्गी का दौरा बताया था। फिर शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया था। वहीं पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच किया तो पूरा खुलासा हुआ है। मामले में पति सुरेश बैगा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपित पति के खिलाफ धारा 201 व 302 के तहत मामला दर्ज किया है।

मिली जानकारी के अनुसार मृतिका के पिता सखरू बैगा ग्राम तुरैयाबाहरा ने थाना में जानकारी दी कि उसके दामाद सुरेश बैगा ने सात फरवरी की शाम गांव में आकर बताया कि उनकी बेटी इंद्रावती उर्फ फदालो की मौत मिर्गी आने से हो गयी है। पिता सखरू बैगा ने अपने बेटी के गर्दन में चोट के निशान देखे। इस पर पति सुरेश बैगा ने मिर्गी आने के दरम्यान चोट लगना बताया। इसके दूसरे दिन 8 फरवरी को रीतिरिवाज के साथ दफन कर दिये थे। बाद में जब लोगों शक हुआ व इसकी चर्चा हुई तो पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस ने संज्ञान लेकर जांच किया।

इस मामले में पुलिस ने एसडीएम कार्यालय बोड़ला में जानकारी दी और कब्र खोदकर शव का पीएम कराने अनुमति मांगी। एसडीएम कोर्ट के निर्देश पर 12 फरवरी को शव को ग्राम राजाढार के शमशान घाट से निकाला गया। शव का पीएम बोड़ला के सरकारी अस्पताल में किया गया। जहां डॉक्टरों ने मृतका की मृत्यु हत्या करने से होना बताया। इसके बाद पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है। जहां पूछताछ में आरोपित पति सुरेश बैगा ने 7 फरवरी को घर मे बच्चों व स्वयं के लिए खाना नहीं बनाने से गुस्से में आकर लकड़ी के डंडे से मारपीट कर हत्या करना स्वीकार किया।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *