छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न शहरों से सैकड़ों की संख्या में समाज बंधुओं ने करी सहभागीता प्रदेश एवं जिला स्तर पर अग्र पंचायत समिति के गठन को दी गई स्वीकृति

छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक रायपुर में 12 सितंबर को संपन्न,अगला अग्र अलंकरण समारोह 7 एवं 8 जनवरी को कोरबा में

संगठन को मजबूत बनाने बनी ठोस कार्ययोजना, संगठन की महिला एवं युवा इकाई के भी आगामी कार्यक्रमों पर हुई विस्तार पूर्वक चर्चा

सक्ती-छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक क्लब पराइसो रायपुर 12 सितंबर को संपन्न हुई। बैठक में अंबिकापुर से लेकर डोगरगढ़ के प्रदेश के अग्रवाल बंधु शामिल हुए

अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम अग्रवाल एवं संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष नेतराम अग्रवाल ने अग्रसेन जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके पश्चात मंच पर आसीन सियाराम अग्रवाल, नेतराम अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, राधेश्याम बंका, अशोक सिंघानिया, अशोक मोदी, राजेंद्र अग्रवाल सहित सभी पदाधिकारियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया

इसके पश्चात सर्वप्रथम संगठन के प्रांतीय महामंत्री मनोज अग्रवाल दुर्ग ने पिछली बैठक की कार्यवाही का पठन करते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं सूरत में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के निर्णय से अवगत कराया। इसके पश्चात प्रांतीय चेयरमैन अशोक अग्रवाल ने परिचय सत्र प्रारंभ किया इसके तहत उन्होंने सभी पदाधिकारियों का परिचय देते हुए उनकी सेवाओं का उल्लेख करते हुए सभी को अवगत कराया एवं सभी पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे,इसके पश्चात अशोक अग्रवाल ने सभी प्रांतीय उपाध्यक्षो से विचार विमर्श करते हुए प्रदेश में जिला इकाई के गठन की प्रगति की जानकारी लेते हुए अतिशीघ्र जिला इकाई गठित करने की बात कही

इसके पश्चात संगठन के विस्तार एवं संगठन में नए सदस्यों को जोड़ने हेतु एवं प्रदेश की सभी अग्रवाल सभा को संगठन से संबद्ध करने हेतु एक विस्तृत रूपरेखा का विवरण संगठन के उपाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने प्रस्तुत किया,छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन की पिछली बैठक में हॉस्पिटल एवं स्कूल निर्माण का निर्णय लिया गया था इसी के तहत एक अग्रसेन माधवी चैरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना भी की गई थी इसमें शामिल सभी ट्रस्टीयों अशोक सिंघानिया रायपुर, नेतराम अग्रवाल भिलाई, सियाराम अग्रवाल रायपुर, राधेश्याम बंका, रायपुर नंदकिशोर अग्रवाल रायपुर, मनोज मुरारी लाल अग्रवाल रायपुर, अजय अग्रवाल रायपुर का अग्र दुपट्टा पहनाकर स्वागत कर आभार किया, संगठन द्वारा पारिवारिक विवादों को निपटाने हेतु एक प्रदेश स्तरीय एवं जिला स्तरीय पंचायत समिति का गठन किया गया, इसमें मुख्य रूप से सियाराम अग्रवाल, नेतराम अग्रवाल, जयदेव सिंघल, अशोक मोदी, गंगा अग्रवाल, बाबूलाल अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, रामअवतार अग्रवाल, हेमलता मित्तल, वर्षा अग्रवाल को सम्मिलित किया गया

संगठन का सबसे महत्वपूर्ण वार्षिक कार्यक्रम अग्र अलंकरण समारोह कोरबा में आयोजित करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया, संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक मोदी एवं अग्रवाल सभा कोरबा के अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया ने 7 एवं 8 जनवरी 2023 की तिथि निर्धारित करते हुए भव्य रुप से मनाने की बात कही जिसका पूरी सभा ने करतल ध्वनि से स्वागत किया, कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने अपने अपने विचार रखते हुए अपनी बात प्रस्तुत की संगठन का एक अन्य प्रमुख कार्यक्रम नेत्रदान महादान के मुख्य संयोजिका  अनीता अग्रवाल ने अपने विचार रखते हुए नेत्रदान जैसे पुण्य कार्य में सहयोग करने की बात कही, पिछले दिनों अग्रवाल समाज ने जिन अपनों को खोया है उन दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम का संचालन चेयरमैन अशोक अग्रवाल एवं प्रांतीय महामंत्री मनोज अग्रवाल ने किया अंत में आभार प्रदर्शन महिला इकाई की महामंत्री श्रीमती अनीता मोहन अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान कर सभा समाप्ति की घोषणा की गई

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सियाराम अग्रवाल ,नेतराम अग्रवाल, जयदेव सिंघल,अशोक सिंघानिया ,अशोक मोदी राजेंद्र अग्रवाल , संजय गर्ग पंकज अग्रवाल आशीष सेक्सरिया  गंगा अग्रवाल सहित पूरे प्रदेश से अग्रवाल बंधु सम्मिलित हुए

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *