देशभर के सैकड़ों शिक्षा जगत से जुड़ी हस्तियां हुई टीचर ग्लोबल अवॉर्ड सेरिमनी में सम्मानित

रेडियो मेरी आवाज ने किया था 4 अक्टूबर को वर्चुअल आयोजन-
सक्ति- 4 अक्टूबर की शाम विश्व शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर रेडियो मेरी आवाज़ के द्वारा टीचर्स ग्लोबल अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में देश- विदेश के शिक्षकों की सहभागिता रही,शिक्षकों को उनके शिक्षण कार्य में सर्वश्रेष्ठ योगदान के अंतर्गत सम्मानित किया गया-
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ जीतराम भट्ट सचिव हिंदी अकादमी दिल्ली सरकार, डॉ माधुरी रामधारी उप महासचिव विश्व हिंदी सचिवालय मॉरीशस, पद्मश्री विजय कुमार शाह महाराष्ट्र, डॉ.ज्योतिर्मया ठाकुर लयूनाइटेड किंग्डम एवं डॉ भावना को और ऑस्ट्रेलिया रहे,संस्था की संस्थापिका समृद्धि जी, संस्था के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमित जी , संरक्षिका स्मृति जी एवं सचिव विदेश मीनल जी एवं सचिव भारत सृष्टि चौधरी उपस्थित रहे
रेडियो मेरी आवाज के कार्यक्रम में सम्मानित शिक्षकों में डॉ. ऋषिकुमार कृष्णकुमार महाराष्ट्र, डॉ ठाकुर शांता देवी तेलंगाना, सुश्री शीतल केजरीवाल सिंगापुर, सुश्री मनीषा एन राजा, मध्यप्रदेश, सुश्री विशाखा साणे, गोवा, विपिन भट्ट, राजस्थान रवि जायसवाल चंडीगढ़, धीरज सिंह, बिहार, पबित्र मोहन दास, उड़ीसा,राघवेंद्र हालीपेठ, कर्णाटक, सुश्री निधि धवन खनिजा, इंडोनेशिया, श्री अनुज वर्मा, छत्तीसगढ़, सुरेंदर सिंग, दिल्ली, डॉ शिक्षा गुजाधुर मॉरीशस, सुश्री माधवी वरिगोंडा, आँध्रप्रदेश, सुश्री लवली शर्मा जम्मू कश्मीर, अर्जुन वर्मा छत्तीसगढ़, अजय शर्मा, उत्तराखंड, बिचित्र डेका, असम, सुश्री कविता, दिल्ली, सुश्री पूजा कौशल, ओमान, सुश्री पायल तोमर, हिमाचल प्रदेश, नसीम अहमद कुची, झारखण्ड, डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल, पश्चिम बंगाल, डॉ सविता उपाध्याय, हरियाणा,मोहनलाल सुमन, उत्तरप्रदेश, सुश्री इंदु नांदल जर्मनी, सुश्री निर्मलजीत कौर, पंजाब, श्री सुबिन ए ए , केरल, रहे कार्यक्रम की शुरुआत मीनल शाह देवड़ा ने कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में परिचय देते हुए सम्मान समारोह का आरम्भ किया,तत्पश्चात रेडियो मेरी आवाज़ का सक्षिप्त परिचय अमित चौधरी ने एवं शैक्षिक आगाज़ का संक्षिप्त परिचय, एवं स्वागत स्मृति चौधरी ने किया
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ जीतराम भट्ट( मुख्य अतिथि) द्वारा शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला गया, पद्मश्री डॉ विजय कुमार शाह द्वारा कार्यक्रम को सम्बोधित किया गया, उन्होंने अपने वक्तव्य में गुरु- शिष्य के संबंधों के महत्व पर प्रकाश डाला, कल्पना लाल द्वारा कार्यक्रम को सम्बोधित किया गया एवं सम्मानित शिक्षकों का सम्मान ज्योतिर्मयी ठाकुर द्वारा किया गया,शैक्षिक आगाज़ की कार्यकर्ता डॉ, भावना कुंवर द्वारा कार्यक्रम को सम्बोधित किया गया एवं शैक्षिक आगाज़ के शिक्षकों का सम्मान सुश्री माधुरी रामधारी जी द्वारा किया गया,कार्यक्रम की अगली श्रृंखला में डॉ भावना कुंवर, ज्योतिर्मयी ठाकुर एवं सुश्री माधुरी रामधारी जी ने अपने प्रेरक विचार रखे एवं सभी सम्मानित शिक्षकों को शुभकामनायें दी
रेडियो मेरी आवाज द्वारा आयोजित ग्लोबल अवॉर्ड सेरिमनी कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन  मीनल शाह देवरा जी एवं कल्पना लाल द्वारा किया गया,एवम आयोजन को सफल बनाने में रेडियो मेरी आवाज़ के आर जे मिनाक्षी ,रश्मि जी,उदय जी, एवं अंजलि जी ने अपनी मधुर गायकी से कार्यक्रम की शोभा में चार चाँद लगाए

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *