इंसानियत शर्मसारः कड़ाके की ठंड में बुजुर्ग पिता को बेटे ने धक्के मारकर घर से निकाला

छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। एक बुजुर्ग पिता को कलियुगी बेटे ने कड़ाके की ठंड में धक्के मार कर घर से बाहर निकाल दिया। सड़क पर ठिठुरते बुजुर्ग को बामीठा पुलिस ने बुलाकर खाना खिलाया और बेटे को बुलाकर जमकर फटकार लगाकर घर भिजवाया।

छतरपुर पन्ना नेशनल हाईवे बमीठा थाना क्षेत्र के घूरा गांव फोरलाइन किनारे पिछले दो महीने से एक वृद्ध खुले आसमान के नीचे जिंदगी बिता रहा था। वृद्ध नत्थू अहिरवार ने बताया कि उनके बेटे सुनील ने उन्हें घर से धक्के मारकर बाहर निकाल दिया है। वो पिछले 2 महीने से कड़ाके ठंड में दर-दर भटक एवं मदद की गुहार लगा रहे हैं लेकिन किसी ने भी सुध नहीं ली। पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने मामले को संज्ञान में लेकर बमीठा थाना प्रभारी पुष्पक शर्मा को निर्देश दिए कि बुजुर्ग की मदद की जाए। थाना प्रभारी ने गंभीरता दिखाते हुए वृद्ध नत्थू अहिरवार को थाने लाकर खाना खिलाया, साथ ही कलयुगी बेटे सुनील को थाने बुलाकर जमकर फटकार लगाई कि दोबारा इस प्रकार की हरकतें ना हो। पिता की पूरी जिम्मेदारी उठाएं। दोबारा गलती करने पर सख्त कार्रवाई कि जायेगी। पुलिस के सहयोग से बुजुर्ग अपने घर पहुंच गया है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *