शक्ति में विशाल सांस्कृतिक रावत नाच महोत्सव एवं रौतही मेला 7 दिसंबर से 22 दिसंबर तक,07 दिसंबर की रात्रि 7:00 बजे से बालक हाईस्कूल में होगा रावत नाच महोत्सव का भव्य आयोजन

सक्ति- नगर पालिका परिषद शक्ति द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 07 दिसंबर को शक्ति शहर के बालक हाईस्कूल मैदान, स्टेशन रोड में विशाल सांस्कृतिक रावत नाच महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया है,तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन पुनर्वास मंत्री जयसिंह अग्रवाल करेंगे

उक्त आशय की जानकारी देते हुए नगर पालिका परिषद शक्ति की अध्यक्ष श्रीमती सुषमा दादू जायसवाल, मुख्य नगरपालिका अधिकारी सौरभ तिवारी तथा नगरपालिका उपाध्यक्ष श्रीमती नेहा श्यामसुंदर अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रामकुमार यादव, विशिष्ट अतिथि के रूप में शक्ति कलेक्टर आईएएस नूपुर रात्रि पन्ना, जिला पुलिस अधीक्षक एम आर अहिरे,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रैना जमील, जिला पंचायत जांजगीर चांपा की अध्यक्ष यनीता यशवंत चंद्रा, जिला कांग्रेस कमेटी जांजगीर चांपा के प्रभारी अर्जुन तिवारी एवं कांग्रेस कमेटी जांजगीर-चांपा जिले के अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे तथा कार्यक्रम का आयोजन 7 दिसंबर को रात्रि 7:00 बजे से होगा

नगर पालिका प्रशासन शक्ति ने समस्त शहर वासियों एवं गणमान्य नागरिकों को इस विशाल सांस्कृतिक रावत नाच महोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित होकर इसे सफल बनाने की अपील की है, तो वहीं कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न स्थानों से रावत नर्तक दल अपनी प्रस्तुति देंगे, जिन्हें नगरपालिका शक्ति द्वारा निर्धारित सम्मान प्रोत्साहन राशि एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा तथा शक्ति शहर में 7 दिसंबर से प्रारंभ होने वाले रौताही मेला 15 दिसंबर तक शहर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम बुधवारी बाजार ग्राउंड में लगाया जाएगा, जहां मेले को लेकर आकर्षक झूले, खेल- तमाशे, मीना बाजार एवं मनोरंजन के साधन पहुंच गए हैं तथा बुधवारी बाजार ग्राउंड में यह 15 दिवसीय मेला आयोजित होगा, विगत 02 वर्ष सेकोरोना संक्रमण गाइड लाइन के चलते मेले का आयोजन नहीं हो पाया था, किंतु इस वर्ष रोताही मेले को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है

तथा नगर पालिका प्रशासन सक्ति ने भी समस्त क्षेत्रवासियों को इस रौताही मेले में पहुंचने का भी आग्रह किया है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *