यह कैसी अमानवीयता है? आज तुम्हारे आदेश ने छत्तीसगढ़ को जनरल डायर याद दिला दिया है-रमन सिंह

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने बुधवार को किए गए विधानसभा घेराव को आक्रोश रैली बताया है। साथ ही कहा कि पीएम आवास हितग्राही बड़ी संख्या में कल प्रदर्शन में शामिल हुए। उनकी आक्रोश रैली थी लेकिन जैसे बर्बरता भूपेश बघेल ने दिखाई उससे जनरल डायर की याद आने लगी। इसको लेकर आज हमने स्थगन लगाया था। लाखों लोगों की बात रखनी थी लोगों को अपमानित करने का काम सरकार ने किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल असत्य वचन कर रहे हैं।

रायपुर बेरोजगारी भत्ते को लेकर डॉ. रमन ने कहा कि बड़ी-बड़ी बातें जन घोषणा पत्र में की गई थीं। 10 लाख लोगों को बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी। 10 लाख बेरोजगारों के साथ छल किया गया है। इसको लेकर भी पूरे प्रदेश में आक्रोश है। बेरोजगारी भत्ता को लेकर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने सरकार से इस्तीफा मांगा है।

चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार बेरोजगार की परिभाषा नहीं बता पा रही है। छत्तीसगढ़ की जनता को छलना बंद करें। युवाओं के साथ न्याय करें, यदि इनको जानकारी नहीं है तो इस्तीफा दे देना चाहिये।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *