30 सालों तक शौचालय का पानी पीते रहे अस्पताल के लोग

टोक्यो: जापान में एक बेहद अजीबोगरीब घटना प्रकाश में आई है. जापान के एक अस्पताल ने गलती से शौचालयों के लिए इस्तेमाल होने वाला पानी का तक़रीबन 30 वर्षों तक पीने के पानी के रूप में इस्तेमाल किया गया है. ये अजीबोगरीब घटना पिछले महीने उजागर हुई थी, जिसके बाद ओसाका यूनिवर्सिटी (Osaka University) के रिसर्चर्स और अस्पताल के वाइस प्रेसिडेंट काजुहिको नकातानी (Kazuhiko Nakatani) ने लोगों से क्षमा मांगी थी.
अस्पताल ओसाका यूनिवर्सिटी में स्थित है. ये अस्पताल भवन मेडिसीन फैकल्टी से जुड़ा हुआ है. हैरानी की बात ये है कि ये पानी 120 नलों तक जा रहा था. जिसका उपयोग पीने के लिए, हाथ धोने और यहां तक कि गरारे करने के लिए भी किया जाता था. 1993 में जब अस्पताल बना था कि तब पाइप को जोड़ने में आई खराबी के कारण यह समस्या पैदा हुई.
ये मामला तब उजागर हुआ, जब अस्पताल प्रबंधन ने एक नए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण आरंभ किया. इससे पहले तक किसी ने भी इस तरफ ध्यान नहीं दिया और इसके संबंध में किसी को जानकारी भी नहीं थी. नए प्लांट के निर्माण के दौरान किए गए निरीक्षण में इस घटना का पता चला.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *