विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत का क्षेत्र की जनता की ओर से आभार- आनंद अग्रवाल विधायक प्रतिनिधि शक्ति
शक्ति- नगर पालिका शक्ति के विधायक प्रतिनिधि एवं जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता आनंद अग्रवाल एवं नगर पालिका सक्ती की पार्षद, सभापति एवं शासकीय क्रांति कुमार भारतीय महाविद्यालय जेठा की जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष श्रीमती रिंकू अग्रवाल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के मौके पर सक्ती को जिले का दर्जा मिलना पूरे क्षेत्र की जनता के लिए एक ऐतिहासिक निर्णय हैं, एवं इस निर्णय के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, एवं प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के हम सभी आभारी हैं जिन्होंने शक्ति क्षेत्र की जनता की भावनाओं को समझते हुए यह तोहफा क्षेत्र की जनता को दिया है, विधायक प्रतिनिधि आनंद अग्रवाल ने कहा है कि आज आजादी के बाद शक्ति क्षेत्र को एक बड़ी उपलब्धि के रूप में कांग्रेस की सरकार ने जिले का तोहफा दिया है, तथा जिला बनने से शक्ति क्षेत्र की जहां प्रगति और अधिक तेजी से होगी तो वहीं क्षेत्र की जनता की वर्षों पुरानी उनकी मांग भी पूरी हो गई है, आनंद अग्रवाल ने कहा है कि शक्ति विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत की सक्रियता एवं जनता के प्रति उनकी सजग जिम्मेदारियों के प्रतिफल स्वरूप ही आज हम सभी को जिले की सौगात मिली है, एवं इस जिले की सौगात से हम सभी काफी हर्षित हैं एवं हम सभी को मिलजुलकर छत्तीसगढ़ प्रदेश के नवगठित शक्ति जिले को पूरे प्रदेश में विकास के मामले में अग्रणी स्थान पर ले जाना है, तथा हमारा जिला पूरे प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ जिला रहे इस दिशा में भी हम सभी को निष्पक्ष रुप से एकजुट होकर काम करना होगा, तथा आनंद अग्रवाल के अनुसार शक्ति शहर व्यापार का सबसे बड़ा केंद्र एवं मुंबई हावड़ा रेल मार्ग पर स्थित है तथा जिला बनने से यहां सभी वर्ग के लोगों को प्रत्यक्ष रूप से इसका लाभ मिलेगा वही आनंद अग्रवाल ने 17 अगस्त को छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत के शक्ति नगर आगमन पर उनका हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत किया है